America Donald Trump: अमेरिका के नए स्वास्थ्य मंत्री रॉबर्ट एफ. कैनेडी जूनियर?, जॉर्जिया के पूर्व सांसद डग कोलिन्स होंगे वेटरंस अफेयर्स मंत्री, देखें अन्य लिस्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 15, 2024 12:18 IST2024-11-15T12:17:25+5:302024-11-15T12:18:22+5:30

America Donald Trump:डी. ट्रंप ने जॉर्जिया के पूर्व सांसद डग कोलिन्स को पूर्व सैनिक मामलों के विभाग वेटरन्स अफेयर्स (वीए) के मंत्री के रूप में नामित करने की भी घोषणा की।

America Donald Trump new Health Secretary Robert F Kennedy Jr former Georgia MP Doug Collins to be Veterans Affairs Secretary see other list | America Donald Trump: अमेरिका के नए स्वास्थ्य मंत्री रॉबर्ट एफ. कैनेडी जूनियर?, जॉर्जिया के पूर्व सांसद डग कोलिन्स होंगे वेटरंस अफेयर्स मंत्री, देखें अन्य लिस्ट

file photo

Highlightsरॉबर्ट एफ. कैनेडी जूनियर को अमेरिका का स्वास्थ्य एवं मानव सेवा मंत्री (एचएचएस) नियुक्त करने की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है।सार्वजनिक स्वास्थ्य के मामले में धोखाधड़ी, गलत सूचना और भ्रामक सूचना फैलाने में लगे हुए हैं।‘चैपलिन’ के रूप में हमारे देश की सेवा करते हैं और इराक युद्ध में हमारे देश के लिए लड़े थे।

वाशिंगटनः अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बृहस्पतिवार को रॉबर्ट एफ. कैनेडी जूनियर को अपने स्वास्थ्य एवं मानव सेवा मंत्री के रूप में नामित करने की घोषणा की। रॉबर्ट एफ. कैनेडी जूनियर डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दौड़ में शामिल थे। इस शीर्ष कैबिनेट पद के लिए नामांकन को लेकर अमेरिकी सीनेट की मंजूरी आवश्यक है। ट्रंप ने जॉर्जिया के पूर्व सांसद डग कोलिन्स को पूर्व सैनिक मामलों के विभाग वेटरन्स अफेयर्स (वीए) के मंत्री के रूप में नामित करने की भी घोषणा की।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे रॉबर्ट एफ. कैनेडी जूनियर को अमेरिका का स्वास्थ्य एवं मानव सेवा मंत्री (एचएचएस) नियुक्त करने की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है।’’ नव-निर्वाचित राष्ट्रपति ने 20 जनवरी, 2025 से शुरू हो रहे अपने दूसरे कार्यकाल की स्वास्थ्य नीतियों की ओर संकेत करते हुए कहा कि बहुत लंबे समय से अमेरिकी लोग औद्योगिक खाद्य परिसर और दवा कंपनियों की अव्यवस्था का शिकार हो रहे हैं, जो सार्वजनिक स्वास्थ्य के मामले में धोखाधड़ी, गलत सूचना और भ्रामक सूचना फैलाने में लगे हुए हैं।

ट्रंप ने कहा कि सभी अमेरिकियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य के मामले में, किसी भी प्रशासन की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका होती है और एचएचएस यह सुनिश्चित करने में बड़ी भूमिका निभाएगा कि सभी को हानिकारक रसायनों, प्रदूषकों, कीटनाशकों, दवा उत्पादों और खाद्य योजकों (खाद्य वस्तुओं में रंग, गंध या अन्य किसी गुण को सुरक्षित रखने या बढ़ाने के लिए डाले जाने वाले पदार्थ) से बचाया जाए।

जिन्होंने इस देश में भारी स्वास्थ्य संकट में योगदान दिया है। ‘वेटरन अफेयर्स’ मंत्री के पद के लिए अपनी पसंद की घोषणा करते हुए, ट्रंप ने कहा, ‘‘डग खुद एक अनुभवी हैं, जो वर्तमान में ‘यूनाइटेड स्टेट्स एयर फोर्स रिजर्व कमांड’ में एक ‘चैपलिन’ के रूप में हमारे देश की सेवा करते हैं और इराक युद्ध में हमारे देश के लिए लड़े थे।

उन्होंने कहा, ‘‘हमें अपने बहादुर सैनिकों (पुरुषों और महिलाओं) का ख्याल रखना चाहिए और डग हमारे सक्रिय सेवारत सैनिकों, भूतपूर्व सैनिकों और सैन्य परिवारों के मामलों को देखेंगे ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उन्हें वह समर्थन मिले जिसकी उन्हें जरूरत है। इस बहुत महत्वपूर्ण भूमिका में हमारे देश की सेवा करने की आपकी इच्छा के लिए धन्यवाद, डग।’’

नव-निर्वाचित राष्ट्रपति ने न्यूयॉर्क के दक्षिणी जिले के लिए अमेरिकी अटॉर्नी के रूप में जे क्लेटन के नामांकन की भी घोषणा की और कहा, ‘‘जे एक अत्यंत सम्मानित कारोबारी नेता, वकील और लोक सेवक हैं।’’ ट्रंप ने घोषणा की कि टॉड ब्लैंच उप अटॉर्नी जनरल के रूप में कार्य करेंगे। नव-निर्वाचित राष्ट्रपति ने घोषणा की कि डीन जॉन सॉयर उनके प्रशासन में अमेरिका के सॉलिसिटर जनरल के रूप में कार्य करेंगे। 

ट्रंप ने अर्जेंटीना के राष्ट्रपति से मुलाकात की

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बृहस्पतिवार को अपने ‘मार-ए-लागो क्लब’ में अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली से मुलाकात की। पिछले सप्ताह अमेरिकी चुनाव में जीत के बाद माइली नव-निर्वाचित राष्ट्रपति से मुलाकात करने वाले पहले विदेशी नेता हैं। नाम नहीं बताने की शर्त पर एक व्यक्ति ने इस बैठक की पुष्टि की।

बैठक के बारे में अब तक सार्वजनिक रूप से घोषणा नहीं की गई है। व्यक्ति ने कहा कि बैठक अच्छी रही और माइली ने निवेशकों से भी मुलाकात की। ट्रंप से मिलने के बाद माइली ने ‘मार-ए-लागो’ में ‘अमेरिका फर्स्ट पॉलिसी इंस्टीट्यूट’ के समारोह को संबोधित किया। उन्होंने वामपंथी विचारधाराओं की आलोचना की।

‘एक्स’ के मालिक एलन मस्क की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी सोशल मीडिया साइट “मानवता को बचाने” में मदद कर रही है। माइली खुद को “अराजकतावादी-पूंजीवादी” कहते हैं और वह अक्सर ट्रंप की प्रशंसा के पात्र रहे हैं। नवंबर 2023 में माइली के चुनाव के तुरंत बाद, ट्रंप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, ‘‘आप अपने देश को बदल देंगे और वास्तव में अर्जेंटीना को फिर से महान बनाएंगे।’’

ट्रंप से माइली की पहली मुलाकात फरवरी में वाशिंगटन क्षेत्र में ‘कंजरवेटिव पॉलिटिकल एक्शन कॉन्फ्रेंस’ (सीपीएसी) में हुई थी। उन्होंने ट्रंप की प्रशंसा करते हुए खुलकर उनका समर्थन किया। ट्रंप को देखते ही वह उनके पास पहुंचे तथा जोर से उन्हें ‘‘राष्ट्रपति’’ कहकर संबोधित किया, साथ ही तस्वीरों के लिए पोज देने से पहले उन्हें गले लगाया।

Web Title: America Donald Trump new Health Secretary Robert F Kennedy Jr former Georgia MP Doug Collins to be Veterans Affairs Secretary see other list

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे