अमेरिका: मानहानि केस में हारने के बाद स्टॉर्मी डेनियल्स को बतौर कानूनी फीस डोनाल्ड ट्रंप को अदा करने होंगे 120,000 डॉलर से ज्यादा की रकम

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: April 5, 2023 04:13 PM2023-04-05T16:13:16+5:302023-04-05T19:17:10+5:30

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ मानहानि का केस हारने वाली स्टॉर्मी डेनियल्स को कोर्ट ने आदेश दिया है कि वो ट्रंप द्वारा वकीलों को चुकाई गई कानूनी फीस के रूप में 120,000 अमेरिकी डॉलर से अधिक का भुगतान करेंगी।

America: Donald Trump beats porn star Stormy Daniels in defamation case, Stormy will pay Trump more than $ 120,000 as legal fees | अमेरिका: मानहानि केस में हारने के बाद स्टॉर्मी डेनियल्स को बतौर कानूनी फीस डोनाल्ड ट्रंप को अदा करने होंगे 120,000 डॉलर से ज्यादा की रकम

फाइल फोटो

Highlightsडोनाल्ड ट्रंप और पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स के बीच चले मानहानि केस में अंतिम फैसले ट्रंप के पक्ष मेंलेकिन मानहानि का यह केस डोनाल्ड ट्रंप की जीत और स्टॉर्मी डेनियल्स की हार से खत्म नहीं हुआ हैस्टॉर्मी डेनियल्स पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप को 120,000 अमेरिकी डॉलर से अधिक का करेंगी भुगतान

वाशिंगटन:अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स के बीच चल रहे हाईप्रोफाइल मानहानि केस का अदालत ने पटाक्षेप कर दिया है। इस केस में स्टॉर्मी डेनियल्स को हार का सामना करना पड़ा है। लेकिन बात केवल डोनाल्ड ट्रंप की जीत और स्टॉर्मी की हार से खत्म नहीं हुई है।

कैलिफोर्निया की 9वें यूएस सर्किट कोर्ट ऑफ अपील्स ने स्टॉर्मी डेनियल्स को आदेश दिया है कि वो ट्रम्प के वकीलों को 121,000 डॉलर से अधिक का भुगतान करेंगे कैलिफोर्निया की कोर्ट ने यह धनराशि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के वकीलों को चुकाई गई कानूनी फीस के एवज में बतौर हर्जाना अदा करनी है। वैसे स्टॉर्मी डेनियल्स ट्रंप के वकीलों को कोर्ट के आदेश पर पहले ही 500,000 डॉलर से अधिक का भुगतान कर चुकी है।

सीएनएन की खबर के अनुसार मानहानि के केस में कैलिफोर्निया की अदालत का यह फैसला उसी दिन गया है जब मैनहट्टन की एक अदालत ने स्टॉर्मी डेनियल्स को कथित रूप से चुपके से पैसा देने से संबंधित व्यापार रिकॉर्ड में 34 गड़बड़ियों के लिए ट्रंप पर आरोप लगाया है। ट्रम्प पर कथित तौर से आरोप है कि उन्होंने साल 2016 में राष्ट्रपति चुनाव से पूर्व डेनियल्स को चुपके से धनराशि का भुगतान किया था और इससे संबंधित उन्होंने व्यापार रिकॉर्ड को गलत तरीके से प्रस्तुत किया था।

राष्ट्रपति ट्रंप पर दो अलग-अलग मामले चल रहे थे। जिनमें से एक कैलिफोर्निया की कोर्ट में मानहानि का केस था, वहीं दूसरा मैनहट्टन में व्यापार रिकॉर्ड को गलत तरीके से प्रस्तुत करने के संबंध में था और दोनों ही केस में स्टॉर्मी डेनियल्स शामिल थीं। मैनहट्टन की कोर्ट में जो केस ट्रंप के खिलाफ चला, उसमें आरोप है कि उन्हें 2016 में राष्ट्रपति चुनाव अभियान के दौरान स्टॉर्मी डेनियल्स को 2006 की घटना पर खामोश रहने के लिए चुपके से 130,000 डालर का भुगतान किया था। हालांकि ट्रम्प ने स्टॉर्मी डेनियल्स के साथ किसी भी तरह के अफेयर से इनकार किया था।

डेनियल्स ने 2018 में ट्रंप पर मानहानि का मुकदमा दायर किया। जिसमें डेनियल्स ने ट्रंप पर आरोप लगाया कि उन्हें ट्रंप की ओर से एक अज्ञात व्यक्ति ने 2006 के उनके और ट्रंप के बीच बने कथित संबंध के बारे में चुप रहने के लिए लॉस वेगास की पार्किंग में धमकी दी थी।

संघीय न्यायाधीश एस जेम्स ओटेरो ने अक्टूबर 2018 में उस मुकदमे को खारिज करते हुए कहा था कि ट्रम्प के बयान को संविधान के प्रथम संशोधन द्वारा संरक्षित किया गया है क्योंकि उस वक्त वो देश के राष्ट्रपति बन गये थे। हालांकि बाद में कोर्ट ने स्टॉर्मी डेनियल्स के आरोपों को बेबुनियाद पाया और ट्रंप के खिलाफ उनके मुकदमे को खारिज कर दिया है। वहीं मार्च 2022 में स्टॉर्मी डेनियल्स ने कहा था कि वो डोनाल्ड ट्रंप की टीम को जुर्माना भरने के बजाए वो जेल जाना पसंद करेंगी। हालांकि, इसके बाद वो अभी तक 5 लाख डॉलर से ज्यादा का जुर्माना भर चुकी हैं।

Web Title: America: Donald Trump beats porn star Stormy Daniels in defamation case, Stormy will pay Trump more than $ 120,000 as legal fees

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे