लाइव न्यूज़ :

अमेरिका ने इमरान खान सरकार को गिराने के लिए 'साजिश' वाला पत्र भेजने से किया इनकार, जानें पूरा मामला

By मनाली रस्तोगी | Updated: March 31, 2022 10:44 IST

अमेरिका ने उन खबरों का खंडन किया है, जिसमें ये कहा गया कि पाकिस्तान में इमरान खान की सरकार गिराने के लिए अमेरिका की ओर से 'साजिश' वाला पत्र भेजा गया था।

Open in App
ठळक मुद्देविदेश विभाग के प्रवक्ता ने डॉन को बताया कि इन आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है।इमरान खान ने दावा किया था कि उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव एक "विदेशी साजिश" का परिणाम था।उन्होंने कहा था कि उनके पास सबूर पत के तौर पेश करने के लिए एक पत्र है।

इस्लामाबाद: अमेरिका ने बुधवार को पाकिस्तान के तत्कालीन राजदूत को अमेरिका में कोई विशेष संदेश दिए जाने की खबरों का खंडन किया। इसके साथ ही अमेरिका ने ये भी कहा कि अमेरिका ने बुधवार को पाकिस्तान के तत्कालीन राजदूत को अमेरिका में कोई विशेष संदेश दिए जाने की खबरों का खंडन किया और कहा कि किसी भी अमेरिकी सरकारी एजेंसी ने देश की मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर पाकिस्तान को पत्र नहीं भेजा है। 

इसके अलावा अमेरिका ने उन आरोपों का भी खंडन किया है, जिसमें कहा गया कि वह इमरान खान सरकार को गिराने की कोशिश कर रहा है क्योंकि वह इमरान खान की हालिया मॉस्को यात्रा को मंजूरी नहीं देता है। बता दें कि यूक्रेन पर रूसी आक्रमण के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रूस गए थे और यहां उनकी मुलाकात रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से हुई थी। 

डॉन के अनुसार, अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा कि उसके किसी भी अधिकारी या एजेंसी ने देश की मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर पाकिस्तान को कोई पत्र नहीं भेजा है। विदेश विभाग के प्रवक्ता ने डॉन को बताया, "इन आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है।" इमरान खान ने रविवार को दावा किया था कि उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव एक "विदेशी साजिश" का परिणाम था और उन्होंने कहा कि उनके पास सबूर पत के तौर पेश करने के लिए एक पत्र है।

अपने पास मौजूद सबूतों का खुलासा करने के दबाव में आकर इमरान खान ने कथित तौर पर कुछ पत्रकारों को पत्र की सामग्री का खुलासा किया। किसी विदेशी सरकार का नाम लिए बिना यह बताया गया कि उस विदेशी सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने एक पाकिस्तानी राजदूत को बताया कि मेजबान देश को इमरान खान की विदेश नीति के साथ समस्या थी, खासकर रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद उनकी मॉस्को यात्रा को लेकर।

डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तानी राजनयिक को यह भी बताया गया था कि दोनों देशों के बीच संबंध अविश्वास प्रस्ताव के भाग्य पर निर्भर थे।इमरान खान ने कहा कि पाकिस्तान दूतावास ने इन विवरणों का खुलासा करते हुए 7 मार्च को एक केबल भेजा और इसके ठीक एक दिन बाद पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में इमरान खान की सरकार को लेकर अविश्वास प्रस्ताव पेश किया गया। 

डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, "यह अलग से सामने आया है कि यह केबल अमेरिका में पाकिस्तान के तत्कालीन राजदूत असद मजीद ने दक्षिण और मध्य एशियाई मामलों के सहायक विदेश मंत्री डोनाल्ड लू के साथ उनकी मुलाकात के आधार पर भेजी थी।" डॉन ने कुछ राजनयिक सूत्रों के हवाले से बताया कि अमेरिकी अधिकारी और पाकिस्तानी दूत के बीच स्पष्ट आदान-प्रदान अनौपचारिक हो सकता है और यह कुछ मित्र अधिकारियों के सोचने के अलावा कुछ भी नहीं हो सकता है।

टॅग्स :इमरान खानपाकिस्तानअमेरिका
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्व'इमरान खान ज़िंदा और ठीक हैं': पाकिस्तान के पूर्व पीएम की बहन ने रावलपिंडी की अदियाला जेल में उनसे मिलने के बाद दिया बयान | VIDEO

विश्व अधिक खबरें

विश्व‘बार’ में गोलीबारी और तीन बच्चों समेत 11 की मौत, 14 घायल

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?