लाइव न्यूज़ :

अमेरिका ने पाकिस्तान से कहा- डेनियल पर्ल हत्याकांड में न्याय दिलाओ, 2002 में अपहरण कर सिर कलम कर दिया गया था

By भाषा | Updated: May 4, 2020 17:17 IST

अमेरिका ने एक बार फिर पाकिस्तान से पत्रकार डेनियल पर्ल हत्या मामले में न्याय दिलाने की मांग की है। सिंध उच्च न्यायायल ने दो अप्रैल को निचली अदालत द्वारा दोषी ठहराए और मौत की सजा पाए 46 वर्षीय शेख की मौत की सजा को पलट दिया था।

Open in App
ठळक मुद्देअमेरिका ने एक बार फिर पाकिस्तान से अमेरिकी पत्रकार डेनियल पर्ल की 2002 में हुई हत्या मामले में न्याय दिलाने की मांग की है। सिंध उच्च न्यायायल ने दो अप्रैल को निचली अदालत द्वारा दोषी ठहराए और मौत की सजा पाए 46 वर्षीय शेख की मौत की सजा को पलट दिया था।

वाशिंगटन:अमेरिका ने एक बार फिर पाकिस्तान से अमेरिकी पत्रकार डेनियल पर्ल की 2002 में हुई हत्या मामले में न्याय दिलाने की मांग की है। अमेरिका की यह अपील ऐसे समय आई है जब पर्ल के परिवार ने सिंध उच्च न्यायालय द्वारा मामले के मुख्य आरोपी और ब्रिटेन में जन्मे अलकायदा के शीर्ष नेता अहमद उमर सईद शेख और तीन अन्य को बरी करने के खिलाफ पाकिस्तान के उच्चतम न्यायालय में अपील की है।

उल्लेखनीय है कि द वॉल स्ट्रीट जर्नल के दक्षिण एशिया ब्यूरो चीफ 38 वर्षीय पर्ल का 2002 में उस समय अपहरण कर सिर कलम कर दिया गया था जब वह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई और अलकायदा के कथित संबंधों को लेकर खोजी पत्रकारिता कर रहे थे। सिंध उच्च न्यायायल ने दो अप्रैल को निचली अदालत द्वारा दोषी ठहराए और मौत की सजा पाए 46 वर्षीय शेख की मौत की सजा को पलट दिया था। वह 18 साल से जेल में है।

इसके साथ ही उच्च न्यायालय ने घटना को अंजाम देने में शेख का साथ देने वाले उसके तीन सहयोगियों फहाद नसीम, सलमान साकिब और शेख आदिल को भी बरी कर दिया जबकि निचली अदालत ने उन्हें उम्र कैद की सजा सुनाई थी। दक्षिण और मध्य एशिया मामलों की उप विदेश मंत्री एलिस वेल्स ने रविवार को ट्वीट किया, ‘‘ विश्व प्रेस स्वतंता दिवस की पूर्व संध्या पर हम पत्रकार डेनियल पर्ल की विरासत का सम्मान करते हैं।

हम डेनियल के हत्यारों की सजा को बहाल करने के लिए पाकिस्तान सरकार द्वारा 22 अप्रैल को दाखिल याचिका की सराहना करते हैं। अब उच्चतम न्यायालय में पर्ल परिवार द्वारा दायर अपील से हम प्रसन्न हैं।’’ उल्लेखनीय है कि सिंध की सरकार ने उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर की और 28 अप्रैल को मामले की जल्द सुनवाई करने का अनुरोध किया। दो मई को पर्ल के माता-पिता ने भी सिंध उच्च न्यायालय के फैसले को पलटने के लिए पाकिस्तान के उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर की।

पर्ल के अभिभावक रुथ पर्ल और जूडी पर्ल की ओर से प्रसिद्ध वकील फैसल सिद्दिकी ने दो फौजदारी याचिकाएं उच्चतम न्यायालय में दाखिल की है। पिछले महीने अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने भी पाकिस्तान पर दबाव बढ़ाते हुए अमेरिकी पत्रकार पर्ल के लिए न्याय की मांग की थी। उन्होंने तीन अप्रैल को ट्वीट किया था, ‘‘ अमेरिका डेनियल पर्ल को नहीं भूलेगा।

हम एक निर्भीक पत्रकार की उनकी विरासत का सम्मान करना जारी रखेंगे और उनकी नृशंस हत्या के मामले में न्याय की मांग करते हैं।’’ उल्लेखनीय है कि पर्ल की हत्या भारत द्वारा अपने अपहृत विमान को छुड़ाने के एवज में 1999 में जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मसूद अजहर और मुस्ताक अहमद जरगर के साथ शेख को छोड़ने के तीन साल बाद ही हुई। वह पश्चिमी देशों के पर्यटकों का अपहरण करने के मामले में भारत में कारावास की सजा काट रहा था। 

टॅग्स :अमेरिकापाकिस्तानपत्रकार
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्व'इमरान खान ज़िंदा और ठीक हैं': पाकिस्तान के पूर्व पीएम की बहन ने रावलपिंडी की अदियाला जेल में उनसे मिलने के बाद दिया बयान | VIDEO

विश्व अधिक खबरें

विश्व‘बार’ में गोलीबारी और तीन बच्चों समेत 11 की मौत, 14 घायल

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?