America Coronavirus Breaking: हाथों में बंदूक और पोस्टर लिए घरों से बाहर निकले लोग, बोले- "हम कैदी नहीं हैं", किया लॉकडाउन का विरोध

By गुणातीत ओझा | Published: April 16, 2020 01:30 PM2020-04-16T13:30:50+5:302020-04-16T13:30:50+5:30

कोरोना वायरस प्रकोप के मद्देनजर अमेरिका के मिशिगन में लोगों को घर में रहने और व्यवसायों को बंद रखने के गवर्नर ग्रेचेन व्हिमर के आदेश को लेकर अपनी नाराजगी जताने के लिए बड़ी संख्या में लोगों ने बुधवार को यहां विरोध प्रदर्शन किया। सैकड़ों प्रदर्शनकारी पोस्टर लहरा रहे थे। जिनमें से एक पर लिखा था, ‘‘गवर्नर व्हिमर हम कैदी नहीं हैं।’’

America Coronavirus Breaking: People came out of houses with posters in hand to protest lockdown said We are not prisoners | America Coronavirus Breaking: हाथों में बंदूक और पोस्टर लिए घरों से बाहर निकले लोग, बोले- "हम कैदी नहीं हैं", किया लॉकडाउन का विरोध

अमेरिका में लॉकडाउन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते लोग।

Highlightsकोरोना वायरस प्रकोप के मद्देनजर अमेरिका के मिशिगन में लोगों को घर में रहने और व्यवसायों को बंद रखने के गवर्नर ग्रेचेन व्हिमर के आदेश को लेकर अपनी नाराजगी जताने के लिए बड़ी संख्या में लोगों ने बुधवार को यहां विरोध प्रदर्शन किया।अमेरिका में कोरोना वायरस से 24 घंटे के भीतर बुधवार को करीब 2,600 लोगों की मौत हो गई जो किसी भी देश में इस संक्रामक रोग से मरने वाले लोगों की सर्वाधिक संख्या है।

मिशिगन। कोरोना वायरस प्रकोप के मद्देनजर अमेरिका के मिशिगन में लोगों को घर में रहने और व्यवसायों को बंद रखने के गवर्नर ग्रेचेन व्हिमर के आदेश को लेकर अपनी नाराजगी जताने के लिए बड़ी संख्या में लोगों ने बुधवार को यहां विरोध प्रदर्शन किया। सैकड़ों प्रदर्शनकारी पोस्टर लहरा रहे थे। कई प्रदर्शनकारियों के हाथों में बंदूकें भी थीं। जिनमें से एक पर लिखा था, ‘‘गवर्नर व्हिमर हम कैदी नहीं हैं।’’ एक अन्य पोस्टर पर लिखा था, ‘‘मिशिगन के लोग ग्रेचेन के खराब रवैये के खिलाफ हैं।’’ प्रदर्शन के कुछ घंटे बाद, व्हिमर ने पत्रकारों से कहा कि रैली ने लोगों के स्वास्थ्य को खतरे में डाल दिया है। ‘‘ऑपरेशन ग्रिडलॉक’’ विरोध प्रदर्शन मिशिगन कंजर्वेटिव कोलिशन ने आयोजित किया था। संगठन के सदस्य मेशॉ मैडॉक ने कहा, ‘‘व्यवसायों को बंद करने, इन सभी कर्मचारियों को व्यवसाय से बाहर करने का यह मनमाना फैसला सिर्फ एक आपदा है। यह मिशिगन के लिए एक आर्थिक आपदा है। लोग इससे थक चुके हैं।’’ डेमोक्रेट नेता व्हिमर ने 30 अप्रैल तक लोगों को घर में रहने और स्कूलों और गैर-जरूरी व्यवसायों को बंद करने का आदेश दिया है। गवर्नर ने कहा कि वह लोगों की परेशानी को समझ रहे हैं, लेकिन यह प्रतिबंध कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए बेहद आवश्यक है। कोरोना वायरस से मिशिगन में 1,900 से अधिक लोगों की जान चुकी है।

अमेरिका में 24 घंटे के भीतर करीब 2,600 लोगों की कोरोना वायरस से मौत

अमेरिका में कोरोना वायरस से 24 घंटे के भीतर बुधवार को करीब 2,600 लोगों की मौत हो गई जो किसी भी देश में इस संक्रामक रोग से मरने वाले लोगों की सर्वाधिक संख्या है। अमेरिका के जॉन्स हॉप्किन्स विश्वविद्यालय के अनुसार, 24 घंटे में 2,569 लोगों की मौत हुई। इसके साथ ही अमेरिका में मरने वाले लोगों की कुल संख्या 28,326 पहुंच गई है जो किसी भी देश के मुकाबले मृतकों की सबसे अधिक संख्या है।

अमेरिका कोरोना वायरस महामारी के सबसे बुरे दौर से निकल चुका है: ट्रम्प

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बुधवार को कहा कि अमेरिका कोरोना वायरस महामारी के सबसे बुरे दौर से निकल चुका है और वह बृहस्पतिवार को अर्थव्यवस्था को फिर से खोलने के लिए दिशानिर्देशों की घोषणा करेंगे। उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘यह स्पष्ट है कि हमारी आक्रामक रणनीति काम कर रही है।’’ ट्रम्प ने कहा, ‘‘लड़ाई जारी है, लेकिन आंकड़े बताते हैं कि राष्ट्रीय स्तर पर हमने नए मामलों की अधिकतम संख्या को पार कर लिया है। इन उत्साहजनक घटनाक्रमों के कारण हम देश को फिर से खोलने की खातिर राज्यों के लिए दिशानिर्देश को अंतिम रूप देने के लिए बहुत मजबूत स्थिति में आ गए हैं।’’ उन्होंने कहा कि वह बृहस्पतिवार को एक संवाददाता सम्मेलन में दिशानिर्देशों की घोषणा करने के वक्त इस पर चर्चा करेंगे।’’

Web Title: America Coronavirus Breaking: People came out of houses with posters in hand to protest lockdown said We are not prisoners

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे