कोविड-19: अमेरिका बना कोरोना महामारी का केंद्र, चीन ने न्यूयॉर्क को 1000 वेंटिलेटर दिये दान 

By भाषा | Updated: April 5, 2020 18:32 IST2020-04-05T18:32:34+5:302020-04-05T18:32:34+5:30

America becomes center of corona epidemic, China donates 1000 ventilators to New York | कोविड-19: अमेरिका बना कोरोना महामारी का केंद्र, चीन ने न्यूयॉर्क को 1000 वेंटिलेटर दिये दान 

कोविड-19: अमेरिका बना कोरोना महामारी का केंद्र, चीन ने न्यूयॉर्क को 1000 वेंटिलेटर दिये दान 

न्यूयॉर्क:चीन ने न्यूयॉर्क के लिए एक हजार वेंटिलेटर दान दिया है जो अमेरिका में कोरोना वायरस महामारी का केंद्र है। राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले एक लाख से अधिक होने के कारण अधिकारी जीवन रक्षक उपकरणों की कम आपूर्ति होने से परेशान हैं।

गवर्नर एंड्रयू कुओमो ने शनिवार को कहा कि न्यूयॉर्क ने संघीय सरकार से 17 हजार वेंटिलेटर की आपूर्ति के आदेश दिए थे, जहां देश के लिए 10 हजार वेंटिलेटर ही स्टॉक में हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिका भर में जीवन रक्षक मेडिकल उपकरणों की मांग बढ़ गई है जहां कोविड-19 के तीन लाख 12 हजार एक सौ से अधिक मामले सामने आए हैं। कुओमो ने कहा कि चीन इन सब की आपूर्ति कर सकता है।

वेंटिलेटर, पीपीई सब कुछ उसके पास है। हमें देखना होगा कि हमारे देश में निर्माण क्षमता क्यों नहीं है। उन्होंने कहा कि वेंटिलेटर की मांग पूरी करने के लिए ‘‘न्यूयॉर्क चीन में खरीदारी कर रहा है।’’ उन्होंने कहा कि ‘‘चीन की सरकार एक हजार वेंटिलेटर दान देने जा रही है’’ जो जॉन एफ. केनेडी हवाई अड्डे पर आएगा। 

Web Title: America becomes center of corona epidemic, China donates 1000 ventilators to New York

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे