'अफसोस है...वैक्सीन नहीं ले सका', कोरोना से मौत से चंद मिनट पहले 40 साल के शख्स ने परिवार को भेजा दर्दनाक मैसेज

By विनीत कुमार | Updated: January 27, 2022 15:45 IST2022-01-27T15:33:28+5:302022-01-27T15:45:03+5:30

अमेरिका में एक शख्स ने मौत से कुछ मिनट पहले अपने परिवार वालों को मैसेज भेजकर अफसोस जताया कि उसने कोरोना की वैक्सीन नहीं ली। शख्स की उम्र 40 साल थी और वह वैक्सीन लेने के खिलाफ था।

America 40 years man regrest not taking covid vaccine just before death, send message to family | 'अफसोस है...वैक्सीन नहीं ले सका', कोरोना से मौत से चंद मिनट पहले 40 साल के शख्स ने परिवार को भेजा दर्दनाक मैसेज

कोरोना से मौत से चंद मिनट पहले शख्स ने जताया वैक्सीन नहीं लेने का अफसोस (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsअमेरिका के लॉस एंजेलिस के 40 साल के शख्स ने मौत से पहले परिवार को भेजा मैसेज।शख्स ने मैसेज भेजकर अफसोस जताया कि उसने कोविड की वैक्सीन नहीं ली और इसलिए ऐसी हालत में पहुंचा।शख्स का नाम क्रिस्टियान काबरेरा है और उसका तीन साल का एक बच्चा था।

लॉस एंजेलिस: दुनिया भर में कोरोना से जुड़ी कई दिल तोड़ देने वाली खबरें सामने आई हैं। ऐसा ही एक ताजा मामला अमेरिका के लॉस एंजेलिस से आया है जहां 40 साल के एक शख्स ने मरने से चंद मिनट पहले अपने परिवार के सदस्यों को मैसज किया और अफसोस जताया कि उसने कोविड की वैक्सीन नहीं ली। शख्स का नाम क्रिस्टियान काबरेरा है और उनका निधन पिछले हफ्ते हुआ।

क्रिस्टियान तीन साल के एक बच्चे के पिता थे और मौत से कुछ मिनट पहले वे टीका नहीं लेने पर काफी अफसोस जता रहे थे। कोरोना संक्रमण  से उनका स्वास्थ्य इतना खराब हो गया था कि चाहकर भी डॉक्टर उनकी जान बचाने में नाकाम साबित हुए।

क्रिस्टियान के भाई ने सुनाई दर्दनाक कहानी

क्रिस्टियान के भाई गिनो ने यह पूरी कहानी फॉक्स-11 को बताई। भाई ने बताया कि क्रिस्टियान ने कोरोना की वैक्सीन नहीं ली थी और हमेशा कहते थे कि वे बीमार नहीं पड़ेंगे। भाई के अनुसार क्रिस्टियान को विज्ञान में भरोसा नहीं था।

हालांकि मौत से एक रात पहले क्रिस्टियान ने अफसोस वाला मैसेज भेजा। वे शेरमान ओक अस्पताल में भर्ती थे। उन्होंने मैसेज किया, 'मैं सांस नहीं ले पा रहा हूं। मुझे अब अफसोस हो रहा है कि मैंने टीका नहीं लिया। अगर मैंने ये लिया होता तो आज मेरी जिंदगी बच जाती।'

क्रिस्टियान की मौत 22 जनवरी को कोरोना से हो गई। वे कोरोना से क्रिसमस के आसपास संक्रमित पाए गए थे। उसके बाद उनके दोनों फेफेड़े निमोनिया से ग्रस्त हो गए थे और उन्हें अस्पताल के इमरजेंसी रूम में रखा गया था।

बता दें कि अमेरिका कोरोना से दुनिया में सबसे ज्यादा प्रभावित देश है। देश में करीब 9 लाख लोगों की मौत कोरोना से अब तक हो चुकी है। ओमीक्रोन वेरिएंट की वजह से अमेरिका में हाल में मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ हैं। यहां रोजाना लाखों नए केस सामने आ रहे हैं।

Web Title: America 40 years man regrest not taking covid vaccine just before death, send message to family

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे