नियंत्रण रेखा के जरिये घुसपैठ के आरोप ‘निराधार’ : पाकिस्तान का विदेश कार्यालय
By भाषा | Updated: August 8, 2021 21:11 IST2021-08-08T21:11:38+5:302021-08-08T21:11:38+5:30

नियंत्रण रेखा के जरिये घुसपैठ के आरोप ‘निराधार’ : पाकिस्तान का विदेश कार्यालय
इस्लामाबाद, आठ अगस्त पाकिस्तान ने रविवार को उन आरोपों को ‘निराधार’ बताते हुए खारिज कर दिया कि दर्जनों आतंकवादी जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ करने के लिए आतंकी ठिकाने में इंतजार कर रहे हैं।
भारत में एक वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी ने हाल में कहा था कि सेना को नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार आतंकी ठिकानों में लगभग 140 आतंकवादियों की लगातार मौजूदगी का पता चला है। ये आतंकी जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की प्रतीक्षा कर रहे हैं, लेकिन मजबूत घुसपैठ रोधी ग्रिड के कारण उन्हें कामयाबी नहीं मिली।
विदेश कार्यालय के प्रवक्ता हाफिज चौधरी ने एक बयान में कहा, ‘‘हम उन निराधार आरोपों को स्पष्ट रूप से खारिज करते हैं कि पाकिस्तान एलओसी के जरिये तथाकथित ‘आतंकवादियों’ की घुसपैठ कराना चाहता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘समय-समय पर लगाए गए ऐसे आरोपों का कोई आधार नहीं है।’’
उन्होंने कहा कि इस साल फरवरी में पाकिस्तान ने क्षेत्रीय शांति और सुरक्षा के हित में भारत के साथ 2003 के संघर्ष विराम समझौते के पालन की बात दोहरायी थी। बयान में आरोप लगाया गया कि भारत संघर्ष विराम पर बनी सहमति को भंग करने के लिए ‘‘बेबुनियाद और निराधार’’ आरोपों के जरिए तथाकथित ‘‘घुसपैठ’’ के प्रयासों की बात कर रहा है।
भारत और पाकिस्तान के सैन्य अभियानों के महानिदेशकों के बीच हॉटलाइन पर बातचीत के बाद फरवरी में दोनों देश इस साल 24-25 फरवरी की मध्यरात्रि से एलओसी और अन्य क्षेत्रों में सभी समझौतों, सहमति और संघर्ष विराम का सख्ती से पालन करने पर सहमत हुए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।