रूस के पर्म विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले सभी भारतीय छात्र सुरक्षित: दूतावास

By भाषा | Updated: September 20, 2021 19:30 IST2021-09-20T19:30:42+5:302021-09-20T19:30:42+5:30

All Indian students studying in Russia's Perm University safe: Embassy | रूस के पर्म विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले सभी भारतीय छात्र सुरक्षित: दूतावास

रूस के पर्म विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले सभी भारतीय छात्र सुरक्षित: दूतावास

मास्को, 20 सितंबर रूस के पर्म चिकित्सा विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले सभी भारतीय छात्र सुरक्षित हैं। यहां स्थित भारतीय दूतावास ने यह जानकारी दी। पर्म विश्वविद्यालय में सोमवार को हुई गोलीबारी की घटना में कम से कम आठ लोग मारे गए।

दूतावास ने इस “भयानक” हमले पर हैरानी प्रकट की तथा इसके साथ ही मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति सांत्वना जताई। रूस में भारतीय दूतावास ने ट्वीट किया, “रूस में पर्म स्टेट यूनिवर्सिटी पर हुए हमले से स्तब्ध हैं। जिनकी मृत्यु हुई उनके परिजनों के प्रति संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।”

दूतावास ने कहा, “दूतावास स्थानीय अधिकारियों और भारतीय छात्रों के प्रतिनिधियों के संपर्क में है। पर्म स्टेट चिकित्सा विश्वविद्यालय के सभी भारतीय छात्र सुरक्षित हैं।”

रूस की सरकारी समाचार एजेंसी स्पूतनिक की खबर के अनुसार, रूस के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि गोलीबारी की घटना में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और 24 अन्य घायल हो गए। राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने हमले में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: All Indian students studying in Russia's Perm University safe: Embassy

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे