नार्वे के समुद्री तूफान में फंसे जहाज के सभी 1 373 यात्री बचाए, तट पर पहुंचा क्रूज

By भाषा | Updated: March 25, 2019 08:36 IST2019-03-25T08:36:51+5:302019-03-25T08:36:51+5:30

‘वाइकिंग स्काई’ नामक जहाज के इंजनों ने शनिवार दोपहर काम करना बंद कर दिया था, जिससे उसने संतुलन खो दिया। इसके बाद कैप्टन ने मदद के लिए आपात संदेश भेजा।

All 1 373 passengers of the ship stranded in Norway's maritime storm saved, cruise on the shore | नार्वे के समुद्री तूफान में फंसे जहाज के सभी 1 373 यात्री बचाए, तट पर पहुंचा क्रूज

नार्वे के समुद्री तूफान में फंसे जहाज के सभी 1 373 यात्री बचाए, तट पर पहुंचा क्रूज

नॉर्वे के तट के पास समुद्री लहरों में फंसा क्रूज जहाज रविवार को तट पर पहुंच गया। इससे पहले बचाव अभियान के तहत जहाज में फंसे सैकड़ों यात्रियों को हवाई मार्ग से सुरक्षित स्थान लाया गया था। 

टेलीविजन पर प्रसारित तस्वीरों में यह नजर आ रहा है कि यह जहाज शाम करीब सवा चार बजे टगबोट्स के साथ मोल्डे बंदरगाह पहुंचा। 

‘वाइकिंग स्काई’ नामक जहाज के इंजनों ने शनिवार दोपहर काम करना बंद कर दिया था, जिससे उसने संतुलन खो दिया। इसके बाद कैप्टन ने मदद के लिए आपात संदेश भेजा।

अधिकारियों ने घटना की जानकारी मिलते ही हेलीकॉप्टर के जरिए लोगों को बाहर निकालने की ठानी। 

रविवार सुबह तक जहाज के चालक दल के सदस्य उसके चार में से तीन इंजन चालू करने में कामयाब रहे। जहाज धीरे-धीरे चलते हुए बंदरगाह तक पहुंचा।

पुलिस ने बताया कि जहाज में सवार 1,373 लोगों में से 460 लोगों को हेलीकॉप्टर के जरिए निकाल लिया है। प्रत्येक हेलीकॉप्टर एक बार में 15 से 20 लोगों को ही निकाल सकता है।

आपात सेवा के प्रवक्ता पर जेल्ड ने कहा कि रविवार तड़के तक हवाई मार्ग के जरिए लोगों को निकालना जारी था।

पुलिस ने बताया कि 17 लोगों को अस्पताल भी ले जाया गया है।

Web Title: All 1 373 passengers of the ship stranded in Norway's maritime storm saved, cruise on the shore

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे