अलीबाबा की पूर्व कर्मी की चेतावनी:सार्वजनिक मंच पर जाने से पीड़़ितों को होगा ‘ नुकसान’

By भाषा | Updated: December 13, 2021 17:50 IST2021-12-13T17:50:29+5:302021-12-13T17:50:29+5:30

Alibaba's ex-employee warns: Victims will be 'harmed' by going on public forum | अलीबाबा की पूर्व कर्मी की चेतावनी:सार्वजनिक मंच पर जाने से पीड़़ितों को होगा ‘ नुकसान’

अलीबाबा की पूर्व कर्मी की चेतावनी:सार्वजनिक मंच पर जाने से पीड़़ितों को होगा ‘ नुकसान’

हांगकांग, 13 दिसंबर (एपी) यौन उत्पीड़़न का आरोप सार्वजनिक होने के बाद चीनी ई-कॉमर्स कंपनी से निकाली गई महिला कर्मी ने चेतावनी देते हुए कहा कि वह चीन में अन्य पीड़ितों को आगे आने के लिए प्रोत्साहित नहीं कर रही हैं क्योंकि ‘‘ इससे उन्हें केवल और चोट पहुंचेगी।’’

झोउ उपनाम की महिला कर्मचारी ने इस साल अगस्त में सार्वजनिक रूप से अपने सहकर्मी पर कारोबारी यात्रा के दौरान यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था। इसके बाद चीन में यौन उत्पीड़न के मामले से निपटने के तरीके को लेकर जनता में आक्रोश देखने को मिला था।

चीनी अखबार दाहे डेली में शनिवार को प्रकाशित साक्षात्कार में झोउ ने कहा कि उन्हें कई महिलाओं के संदेश आए जिन्होंने कहा कि वे भी काम के दौरान शराब पिलाने और यौन हमले का शिकार हुईं। इनमें से अधिकतर सामने नहीं आई और इसके बजाय इन घटनाओं को सहा या इस्तीफा दे दिया।

उन्होंने कहा,‘‘ मैं इन लोगों के लिए दुखी हूं। लेकिन मैं समझ सकती हूं कि उन्होंने यह रास्ता क्यों चुना। मैं यौन हमले की शिकार पीड़ितों से अपील नहीं करूंगी कि वे सामने आएं और अपनी कहानी साझा करें क्योंकि ऐसा करने से उन्हें और नुकसान होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Alibaba's ex-employee warns: Victims will be 'harmed' by going on public forum

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे