कंजर्वेटिव उम्मीदवार अलेजांद्रो गियामाटेई ग्वाटेमाला के राष्ट्रपति निर्वाचित

By भाषा | Updated: August 12, 2019 20:19 IST2019-08-12T20:19:46+5:302019-08-12T20:19:46+5:30

उन्होंने 58 फीसद से अधिक वोट हासिल कर सोशल डेमोक्रेट सैंड्रा टोरेस को हराया। टोरेस को 42 फीसद वोट मिले। वह 2008 से 2011 तक ग्वाटेमाला की प्रथम महिला रही थी। देश के शीर्ष चुनाव न्यायाधिकरण के अनुसार 99 फीसद से अधिक मतों की गणना हो चुकी है।

Alejandro Giammattei wins Guatemala's presidential race | कंजर्वेटिव उम्मीदवार अलेजांद्रो गियामाटेई ग्वाटेमाला के राष्ट्रपति निर्वाचित

गियामाटेई भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे निवर्तमान राष्ट्रपति जिमी मोराल की जगह लेंगे।

Highlightsसंस्थान के अध्यक्ष जुलियो सोलोजानो ने कहा कि यह नतीजा पहले से ही अपरिवर्तनीय है।तीन बार राष्ट्रपति का चुनाव हार चुके 63 वर्षीय डॉक्टर गियामाटेई ने कहा, ‘‘ लक्ष्य पूरा हुआ ।’’

कंजर्वेटिव उम्मीदवार अलेजांद्रो गियामाटेई ग्वाटेमाला के राष्ट्रपति निर्वाचित हुए हैं। उन्होंने गरीबी, भ्रष्टाचार और हिंसा से लड़ने तथा बड़े पैमाने पर होने वाले प्रवासन पर काबू पाने का वादा कर राष्ट्रपति चुनाव में शानदार जीत हासिल की।

उन्होंने 58 फीसद से अधिक वोट हासिल कर सोशल डेमोक्रेट सैंड्रा टोरेस को हराया। टोरेस को 42 फीसद वोट मिले। वह 2008 से 2011 तक ग्वाटेमाला की प्रथम महिला रही थी। देश के शीर्ष चुनाव न्यायाधिकरण के अनुसार 99 फीसद से अधिक मतों की गणना हो चुकी है।

संस्थान के अध्यक्ष जुलियो सोलोजानो ने कहा कि यह नतीजा पहले से ही अपरिवर्तनीय है। तीन बार राष्ट्रपति का चुनाव हार चुके 63 वर्षीय डॉक्टर गियामाटेई ने कहा, ‘‘ लक्ष्य पूरा हुआ ।’’ गियामाटेई भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे निवर्तमान राष्ट्रपति जिमी मोराल की जगह लेंगे। मोराल ने अपने उत्तराधिकारी को बधाई दी और पारदर्शी एवं व्यवस्था सत्ता हस्तांतरण का वादा किया।

Web Title: Alejandro Giammattei wins Guatemala's presidential race

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे