इथोपिया के तिग्रे में हवाई हमला, 50 से ज्यादा की मौत

By भाषा | Updated: June 24, 2021 00:48 IST2021-06-24T00:48:59+5:302021-06-24T00:48:59+5:30

Air strike in Ethiopia's Tigre kills more than 50 | इथोपिया के तिग्रे में हवाई हमला, 50 से ज्यादा की मौत

इथोपिया के तिग्रे में हवाई हमला, 50 से ज्यादा की मौत

नैरोबी, 23 जून (एपी) इथोपिया में तिग्रे के उत्तर में स्थित तोगोगा गांव में एक व्यस्त बाजार में मंगलवार को एक हवाई हमला किया गया जिसमें कम से कम 51 लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि सैनिकों ने घटनास्थल पर चिकित्सा कर्मियों की जाने नहीं दिया।

तिग्रे के स्वास्थ्य ब्यूरो के एक अधिकारी ने नाम उजागर न करने की शर्त पर एसोसिएटेड प्रेस से कहा कि हमले में 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए जिनमें से 50 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हैं। इसके अलावा 33 लोग लापता हैं।

तोगोगा में हुआ कथित हवाई हमला नवंबर में संघर्ष शुरू होने के बाद से क्षेत्र में जारी भीषण लड़ाई के बीच हुआ है। इस बीच सेना के एक प्रवक्ता और इथोपिया के प्रधानमंत्री की प्रवक्ता ने इस संबंध में टिप्पणी के अनुरोध का जवाब नहीं दिया।

हमले में घायल कुछ लोगों का इलाज मेकेले के आयडर अस्पताल में किया जा रहा है। घायल मरीजों ने स्वास्थ्य कर्मियों को बताया कि तोगोगा के बाजार पर एक विमान से बम गिराया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Air strike in Ethiopia's Tigre kills more than 50

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे