थाईलैंड में प्रदूषण का कहर! एक हफ्ते में दो लाख लोग अस्पतालों में हुए भर्ती, 13 लाख हुए बीमार

By विनीत कुमार | Published: March 12, 2023 10:32 AM2023-03-12T10:32:55+5:302023-03-12T10:37:34+5:30

थाईलैंड इन दिनों वायु प्रदूषण की घातक मार को झेल रहा है। आलम ये है कि एक हफ्ते में 2 लाख लोगों को वायु प्रदूषण के चलते हुई समस्या की वजह से अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

Air Pollution Thailand, Two lakh people admitted to hospitals in a week, 13 lakh got sick | थाईलैंड में प्रदूषण का कहर! एक हफ्ते में दो लाख लोग अस्पतालों में हुए भर्ती, 13 लाख हुए बीमार

थाईलैंड पर वायु प्रदूषण की मार

बैंकॉक: थाईलैंड में वायु प्रदूषण की स्थिति बेहद घातक हो गई है। इस हफ्ते यहां करीब 2 लाख लोगों को वायु प्रदूषण से होने वाली समस्या के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये हालात ऐसे समय में है जब थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक पिछले कुछ दिनों से धुंध से घिरी हुई है। बैंकॉक में करीब 1.1 करोड़ की आबादी रहती है और इसकी गिनती दुनिया के सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में भी की जाती है।

हालांकि बैंकॉक पर पिछले कुछ दिनों से धुंध की काली चादर लिपटी हुई है। ऐसा वाहनों से निकलने वाले धुएं, औद्योगिक उत्सर्जन और कृषि से जुड़ी चीजों के जलाए जाने से पैदा हो रहे धुएं आदि की वजह से हुआ है। 
थाईलैंड के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार वायु प्रदूषण की वजह से साल की शुरुआत के बाद से थाईलैंड में 13 लाख से अधिक लोग बीमार पड़े हैं। वहीं लगभग 200,000 लोगों को केवल इस सप्ताह अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बच्चों और गर्भवती महिलाओं को बाहर नहीं निकलने की सलाह

न्यूज एजेंसी एएफपी के अनुसार मंत्रालय में एक डॉक्टर क्रिआंगक्राई नमथाइसोंग ने बच्चों और गर्भवती महिलाओं को घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी है। ये भी कहा गया है कि बाहर निकलने वाले लोगों को अच्छी क्वालिटी का एन-95 एंटी-पॉल्यूशन मास्क का इस्तेमाल करना चाहिए। 

इससे पहले जनवरी के अंत और फरवरी की शुरुआत में ऐसे ही प्रदूषण के हालात को देखते हुए शहर के अधिकारियों ने लोगों से घर से काम करने का आग्रह किया था। पिछले साल शहर के पर्यावरण को बेहतर बनाने के वादे के साथ चुने गए बैंकॉक के गवर्नर चाडचार्ट सिट्टीपुंट के एक प्रवक्ता ने कहा कि अगर स्थिति और खराब होती है तो इसी तरह का एक और आदेश जारी करने में संकोच नहीं किया जाएगा।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि बैंकॉक के 50 जिलों में बुधवार को सबसे खतरनाक पीएम 2.5 कणों के असुरक्षित स्तर तक बढ़े होने की रिपोर्ट दर्ज की गई। यह कण इतने छोटे हैं कि वे इंसान के रक्तप्रवाह में प्रवेश कर सकते हैं। गुरुवार को भी ये स्तर विश्व स्वास्थ्य संगठन के दिशानिर्देशों से काफी ऊपर रहा।

चियांग मे दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर

सरकार के प्रदूषण नियंत्रण विभाग के अनुसार पिछले तीन दिनों से बैंकाक के अधिकांश हिस्सों में पीएम2.5 का स्तर सुरक्षित सीमा से कहीं ज्यादा ऊपर है। उत्तरी थाईलैंड में स्थित चियांग मे (Chiang Mai) में स्थिति और भी खराब दर्ज की गई थी। यह एक कृषि प्रमुख क्षेत्र है जहां किसान साल के इस समय में फसल के अवशेष खेत में जलाते हैं।

प्रदूषण निगरानी फर्म IQAir के अनुसार चियांग मे रविवार सुबह (12 मार्च) दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों की लिस्ट में शीर्ष पर था। वहीं बैंकॉक 18वें स्थान पर था। हालांकि इसी हफ्ते की शुरुआत में यह शहर दुनिया के तीन सबसे प्रदूषित शहरों में शुमार था।

Web Title: Air Pollution Thailand, Two lakh people admitted to hospitals in a week, 13 lakh got sick

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे