एयर मार्शल जहीर अहमद सिद्धू ने पाकिस्तानी वायुसेना के प्रमुख का पदभार संभाला
By भाषा | Updated: March 19, 2021 23:45 IST2021-03-19T23:45:46+5:302021-03-19T23:45:46+5:30

एयर मार्शल जहीर अहमद सिद्धू ने पाकिस्तानी वायुसेना के प्रमुख का पदभार संभाला
इस्लामाबाद, 19 मार्च एयर मार्शल जहीर अहमद बाबर सिद्धू ने शुक्रवार को पाकिस्तानी वायु सेना के 23वें प्रमुख के तौर पर पदभार ग्रहण किया। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।
पाकिस्तानी वायु सेना की ओर से जारी बयान के अनुसार इस्लामाबाद स्थित वायु सेना मुख्यालय में इस बाबत एक समारोह आयोजित किया गया।
निवर्तमान वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल मुजाहिद अनवर खान ने एयर मार्शल सिद्धू को एयर चीफ मार्शल की रैंक से सम्मानित किया और उन्हें ‘कमांड स्वोर्ड’ सौंपी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।