यूएई से 24 जून से बहाल होंगी एअर इंडिया की उड़ानें
By भाषा | Updated: June 23, 2021 22:52 IST2021-06-23T22:52:17+5:302021-06-23T22:52:17+5:30

यूएई से 24 जून से बहाल होंगी एअर इंडिया की उड़ानें
दुबई, 23 जून एअर इंडिया, संयुक्त अरब अमीरात से बृहस्पतिवार से अपनी उड़ानों का परिचालन बहाल करेगा। एक आधिकारिक बयान में बुधवार को यह जानकारी दी गई।
कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर कुछ सप्ताह पहले यूएई ने भारत से आने वाली उड़ानें निलंबित कर दी थी।
एअर इंडिया ने यहां एक बयान में कहा, ‘‘24 जून 2021 को पूर्वाह्न 10 बजे से एअर इंडिया की उड़ानें दुबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल एक से परिचालित होंगी। 24 जून या उसके बाद यात्रा करने वाले सभी यात्रियों से अनुरोध है कि वे दुबई टर्मिनल एक पर पहुंचें।’’
इस बीच जानकारी दी गई कि दुबई से एअर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ानें टर्मिनल दो से परिचालित होंगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।