सिंगापुर व भारत के बीच यात्री उड़ानों को बहाल करने की सहमति बनी

By भाषा | Updated: November 21, 2021 18:48 IST2021-11-21T18:48:37+5:302021-11-21T18:48:37+5:30

Agreed to resume passenger flights between Singapore and India | सिंगापुर व भारत के बीच यात्री उड़ानों को बहाल करने की सहमति बनी

सिंगापुर व भारत के बीच यात्री उड़ानों को बहाल करने की सहमति बनी

(गुरदीप सिंह)

सिंगापुर, 21 नवंबर सिंगापुर ने निर्धारित वाणिज्यिक यात्री उड़ानों का संचालन बहाल करने के लिए भारत के नागर विमानन मंत्रालय के साथ सहमति जताई है।

सिंगापुर नागर विमानन प्राधिकरण (सीएएएस) ने रविवार को कहा कि भारत के साथ सिंगापुर ‘टीकाकरण यात्रा लेन’ (वीआईएल) 29 नवंबर को शुरू होगा और चेन्नई, दिल्ली तथा मुंबई से रोज छह उड़ानों का संचालन होगा।

भारत से अल्पकालिक आगंतुकों और लंबी अवधि के पास धारकों के लिए ‘टीकाकरण यात्रा पास’ (वीटीपी) के लिए आवेदन सोमवार से शुरू होंगे।

सीएएएस ने कहा है कि एयरलाइंस भारत और सिंगापुर के बीच गैर-वीटीएल उड़ानें भी संचालित कर सकती हैं, हालांकि गैर-वीटीएल उड़ानों के यात्री मौजूदा सार्वजनिक स्वास्थ्य आवश्यकताओं के अधीन होंगे।

चैनल न्यूज़ एशिया ने खबर दी है, “सीएएएस इस बात को समझता है कि यात्री वीटीएल के शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं और हम यात्रियों को आश्वस्त करते हैं कि वीटीपी के आवेदन के लिए जल्दबाजी की जरूरत नहीं है।”

प्राधिकरण ने कहा कि 29 नवंबर से 21 जनवरी 2022 तक सिंगापुर में प्रवेश करने के इच्छुक लोगों के लिए वीटीपी आवेदन खुलेंगे।

वीटीपी आवेदकों के पास पासपोर्ट और टीकाकरण का डिजिटल सबूत होना चाहिए। सीएएएस ने कहा कि उन्हें अपने आगमन पर कोविड-19 पीसीआर परीक्षण की रिपोर्ट आने तक उस स्थान के बारे में भी पता होना चाहिए जहां वे पृथक-वास में रहेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Agreed to resume passenger flights between Singapore and India

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे