संरा की एजेंसियां भारत के लिए सात हजार ऑक्सीजन सांद्रक, अन्य उपकरण खरीद रहीं : प्रवक्ता

By भाषा | Published: April 29, 2021 11:29 AM2021-04-29T11:29:54+5:302021-04-29T11:29:54+5:30

Agencies of the United States are buying seven thousand oxygen concentrators, other equipment for India: Spokesperson | संरा की एजेंसियां भारत के लिए सात हजार ऑक्सीजन सांद्रक, अन्य उपकरण खरीद रहीं : प्रवक्ता

संरा की एजेंसियां भारत के लिए सात हजार ऑक्सीजन सांद्रक, अन्य उपकरण खरीद रहीं : प्रवक्ता

(योशिता सिंह)

संयुक्त राष्ट्र, 29 अप्रैल संयुक्त राष्ट्र के प्रमुख एंटोनियो गुतारेस के उप प्रवक्ता फरहान हक ने बताया कि भारत में मौजूद विश्व निकाय की टीम स्थानीय अधिकारियों की कोविड-19 से निपटने में मदद कर रही है और हजारों ऑक्सीजन सांद्रक, ऑक्सजीन उत्पादन संयंत्र और अन्य अवश्यक उपकरणों की मदद पहुंचाने के लिए उन्हें खरीद रही है। उन्होंने बताया कि संयुक्त राष्ट्र की टीम चल अस्पताल बनाने में भी मदद कर रही है।

फरहान हक ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं जानता हूं कि आप मौजूदा कोविड-19 महामारी के मद्देनजर भारत को हमारी मदद के बारे में जानना चाह रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारी टीम वहां समन्वयक रेनेटा लोक डेस्सालियान के नेतृत्व में महामारी से लड़ रहे अधिकारयों को सहयोग दे रही है और उपकरण एवं अन्य आपूर्तियां कर रही हैं।’’

हक ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) और संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनीसेफ) 7,000 ऑक्सीजन सांद्रक, ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए 500 नेजल उपकरणों सहित अन्य सामान खरीद रही है। इसके अलावा ऑक्सीजन उत्पादन करने वाले संयंत्र, कोविड-19 जांच मशीन और पीपीपी किट की मदद भी पहुंचाई जा रही है।

हक की टिप्पणी उनके उस बयान के एक दिन बाद आई है जिसमें उन्होंने कहा था कि संयुक्त राष्ट्र ने अपनी एकीकृत आपूर्ति श्रृंखला के जरिये भारत की मदद करने की पेशकश की थी लेकिन इस पेशकश को अस्वीकार कर दिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Agencies of the United States are buying seven thousand oxygen concentrators, other equipment for India: Spokesperson

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे