डोनाल्ड ट्रंप का एक और बड़ा फैसला!, सीरिया के बाद अब अफगानिस्तान से सात हजार सैनिकों को वापस वतन बुलाएगा अमेरिका

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 21, 2018 08:19 AM2018-12-21T08:19:33+5:302018-12-21T08:51:35+5:30

अफगानिस्तान में करीब 14 हजार सैनिक तैनात हैं। अमेरिकी सेना अफगान तालिबान, अल-क़ायदा और इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों से लड़ने में अफगान सुरक्षा बलों की मदद करती है। 

after syria donald trump administration will withdraw US troop from Afghanistan | डोनाल्ड ट्रंप का एक और बड़ा फैसला!, सीरिया के बाद अब अफगानिस्तान से सात हजार सैनिकों को वापस वतन बुलाएगा अमेरिका

सीरिया पिछले कई सालों से गृह युद्ध की चपेट में है। (फाइल फोटो)

Highlightsअफगानिस्तान में करीब 14 हजार अमेरिकी सैनिक तैनात हैं। अमेरिकी अधिकारी के अनुसार डोनाल्ड ट्रंप करीब सात हजार सैनिकों को देश वापस बुलाएगा।इससे पहले ट्रंप प्रशासन ने सीरिया से अमेरिकी सैनिकों को वापस बुलाने की घोषणा की थी।

अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना को वापस बुलाने का फैसला डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ले चुका है। अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से समाचार एजेंसी एएफपी ने दावा किया कि ट्रंप प्रशासन ने गुरुवार को अफगानिस्तान में तैनात करीब सात हजार अमेरिकी सैनिकों को वापस बुलाएगा। 

अफगानिस्तान में पिछले दो दशकों से अमेरिकी सेना तैनात थी। सात हजार अमेरिकी सैनिकों की घर वापसी के बाद अफगानिस्तान में मौजूद करीब आधी अमेरिकी सेना वतन वापस आ जाएगी। 

इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पश्चिमी एशिया के देश सीरिया में तैनात अमेरिकी सेना को वापस बुलाने का फैसला किया था। 

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के सीरिया से अमेरिकी सेना को वापस बुलाने के फैसला सा स्वागत किया था। 

अफगानिस्तान में करीब 14 हजार सैनिक तैनात हैं। अमेरिकी सेना अफगान तालिबान, अल-क़ायदा और इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों से लड़ने में अफगान सुरक्षा बलों की मदद करती है। 

अमेरिकी मीडिया के अनुसार अफगानिस्तान में साल 2014 से अब तक 25 हजार से ज्यादा अमेरिकी सैनिकों की मौत हो चुकी है। 

अफगानिस्तान से सेना वापस बुलाने के बारे में अभी तक अमेरिका के राष्ट्रपति कार्यालय ने कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया है।

Web Title: after syria donald trump administration will withdraw US troop from Afghanistan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे