लाइव न्यूज़ :

कनाडा के बाद अब चीन से बढ़ी तनातनी, अनुराग ठाकुर ने रद्द की चीन यात्रा, जानें क्या है मामला

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: September 22, 2023 15:41 IST

चीन ने अरुणाचल प्रदेश के कुछ खिलाड़ियों को हांगझोउ में एशियाई खेलों के लिए वीजा नहीं दिया है। प्रतिक्रिया में भारत के युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने विरोध स्वरूप चीन की अपनी निर्धारित यात्रा रद्द कर दी है।

Open in App
ठळक मुद्देएशियाई खेलों के लिए चीन ने अरुणाचल के खिलाड़ियों को नहीं दिया वीजानई दिल्ली स्थित चीनी दूतावास और बीजिंग में कड़ा विरोध दर्ज कराया गयाअनुराग ठाकुर ने विरोध स्वरूप चीन की अपनी निर्धारित यात्रा रद्द की

नई दिल्ली: कनाडा से राजनयिक रिश्तों में बढ़े तनाव के बाद अब पड़ोसी देश चीन के साथ भी तनातनी बढ़ती दिख रही है। चीन ने अरुणाचल प्रदेश के कुछ खिलाड़ियों को हांगझोउ में एशियाई खेलों के लिए वीजा नहीं दिया है। प्रतिक्रिया में भारत के युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने विरोध स्वरूप चीन की अपनी निर्धारित यात्रा रद्द कर दी है। 

इस मामले को लेकर नई दिल्ली स्थित चीनी दूतावास और बीजिंग में कड़ा विरोध दर्ज कराया गया है।  विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने एक बयान में कहा कि चीन की कार्रवाई एशियाई खेलों की भावना और उनके आचरण को नियंत्रित करने वाले नियमों दोनों का उल्लंघन करती है, जो स्पष्ट रूप से सदस्य देशों के प्रतिस्पर्धियों के खिलाफ भेदभाव को प्रतिबंधित करती है।

बागची ने कहा कि भारत के पास अपने हितों की रक्षा के लिए उचित कदम उठाने का अधिकार है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार को पता चला है कि चीनी प्राधिकारियों ने लक्षित और सोची-समझी योजना के तहत अरुणाचल प्रदेश राज्य के कुछ भारतीय खिलाड़ियों को आधिकारिक मान्यता और चीन के हांगझोउ में 19वें एशियाई खेलों में प्रवेश न देकर उनसे भेदभाव किया है।

बागची ने कहा, ‘हमारे दीर्घकालीन और निरंतर रुख के अनुसार, भारत निवास स्थान या जातीयता के आधार पर भारतीय नागरिकों से भेदभावपूर्ण बर्ताव को दृढ़ता से अस्वीकार करता है। अरुणाचल प्रदेश, भारत का अभिन्न अंग था, है और हमेशा रहेगा।’ विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि भारत के कुछ खिलाड़ियों को जानबूझकर और चुनिंदा तरीके से रोकने के चीन के कदम के खिलाफ नयी दिल्ली और बीजिंग में कड़ा विरोध दर्ज कराया गया है।

एक तरफ जहां भारतीय अधिकारियों ने चीन के इस कदम पर कड़ा विरोध दर्ज कराया है वहीं चीन ने अपनी पैंतरेबाजी शुरू कर दी है। ओसीए की  एथिक्स कमेटी के अध्यक्ष वेई जिज़होंग का दावा है कि भारतीय एथलीटों को चीन में प्रवेश के लिए वीज़ा दे दिया गया है।

वेई जिज़होंग के सामने जब ये मामला उठाया गया तो उन्होंने कहा कि इन भारतीय एथलीटों को चीन में प्रवेश करने के लिए पहले ही वीजा मिल चुका है। चीन ने किसी भी वीजा से इनकार नहीं किया। दुर्भाग्य से, इन एथलीटों ने इस वीजा को स्वीकार नहीं किया। मुझे नहीं लगता कि यह OCA की समस्या है क्योंकि चीन ने इसके लिए एक समझौता किया है। उन्होंने कहा कि प्रमाणित योग्यता रखने वाले सभी एथलीटों को चीन में प्रतिस्पर्धा करने के लिए आने दें। यह स्पष्ट है। वीजा पहले ही दिया जा चुका है।

टॅग्स :चीनएशियन गेम्सअनुराग ठाकुर
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वदुनियाभर में आफत?, हांगकांग में आग, 128 मरे, थाईलैंड में बाढ़ से 145 की मौत और श्रीलंका में बाढ़-भूस्खलन से 56 की मौत

विश्वHong Kong Fire: भीषण आग की चपेट में दर्जनों जिंदगियां, हांगकांड में इमारतों में लगी आग में मरने वालों की संख्या 94 हुई, कई लोग अब भी लापता

विश्वHong Kong fire: मरने वालों की संख्या बढ़कर 65, 279 लोग अब भी लापता, अस्पताल में जूझ रहे 68

भारतविश्व मुक्केबाजी कप फाइनल्स में 20 पदक, सोना ही सोना?, 09 स्वर्ण, 06 रजत और 05 कांस्य, भारतीय मुक्केबाजों ने चीन और इटली को धुना

कारोबारPM Modi in Bhutan: पीएम मोदी की भूटान यात्रा का चीन पहलू 

विश्व अधिक खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका