अफगानिस्तान में आत्मघाती हमले में मारे गए सिखों-हिन्दुओं को लेकर पाकिस्तान ने कही ये बात

By कोमल बड़ोदेकर | Published: July 3, 2018 06:15 AM2018-07-03T06:15:32+5:302018-07-03T07:30:53+5:30

विस्फोट उस परिसर के बाहर हुआ, जहां राष्ट्रपति अशरफ गनी रविवार को एक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। सिख समुदाय के लोग गनी से मुलाकात करने वाले थे, लेकिन अचानक एक आत्मघाती हमला हुआ और मंजर मातम में बदल गया।

Afghanistan Pakistan Sikhs and Hindus killed in the suicide attack | अफगानिस्तान में आत्मघाती हमले में मारे गए सिखों-हिन्दुओं को लेकर पाकिस्तान ने कही ये बात

अफगानिस्तान में आत्मघाती हमले में मारे गए सिखों-हिन्दुओं को लेकर पाकिस्तान ने कही ये बात

इस्लामाबाद, 3 जुलाई। अफगानिस्तान के जलालाबाद में बीते दिनों हुए आत्मघाती हमले में 19 सिखों और हिंदुओं की मौत के मामले में पाकिस्तान ने बयान दिया है। पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के जलालाबाद में हुए आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए दुख जताया। 

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा, "हम बहुमूल्य मानव जीवन के क्षति से दुखी हैं। जिन्होंने अपनी जिंदगियां खोई हैं, हम उनके परिजनों और दोस्तों के साथ गहरी सहानुभूति और हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं। हम इसके साथ ही घायलों के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना करते हैं।"

इस विस्फोट में 19 लोगों की मौत और 20 लोग घायल हुए हैं। विस्फोट उस परिसर के बाहर हुआ, जहां राष्ट्रपति अशरफ गनी रविवार को एक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। सिख समुदाय के लोग गनी से मुलाकात करने वाले थे, लेकिन अचानक एक आत्मघाती हमला हुआ और मंजर मातम में बदल गया।

अफगानिस्तान में हुए इस आत्मघाती हमले में मारे गए सिख और हिन्दू समुदाय के लोगों के परिजनों और सिख गुरुद्वारा कमेटी के मेंबर्स ने नई दिल्ली में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात कर मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की। इस आत्मघाती हमले में सिखों और हिंदुओं समेत 19 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी। इस मामले में अफगान सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट में 20 लोग घायल हुए हैं।

Web Title: Afghanistan Pakistan Sikhs and Hindus killed in the suicide attack

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे