अफगानिस्तान: काबुल एयरपोर्ट से उड़े विमान से गिरे कुछ लोग, हुई मौत, हैरान करने वाला वीडियो आया सामने

By विनीत कुमार | Updated: August 16, 2021 15:53 IST2021-08-16T15:21:21+5:302021-08-16T15:53:51+5:30

अफगानिस्तान के काबुल एयरपोर्ट पर हजारों लोगों की भीड़ जमा है जो देश छोड़कर बाहर जाना चाहते हैं। एक प्लेन पर चढ़ने के लिए हजारों की भीड़ दिखी और लोग जैसे-तैसे देश छोड़ने की कोशिश करते दिख रहे हैं।

Afghanistan news Shocking video people falling off from aeroplane plane mid air kabul airport | अफगानिस्तान: काबुल एयरपोर्ट से उड़े विमान से गिरे कुछ लोग, हुई मौत, हैरान करने वाला वीडियो आया सामने

काबुल से उड़े विमान से बीच रास्ते में गिरे कुछ लोग (फोटो- वीडियो ग्रैब)

Highlightsकाबुल एयरपोर्ट से उड़े विमान के हवा में ऊंचाई पर जाने के बाद हुआ हादसा।रिपोर्ट् के अनुसार कुछ लोग विमान का दरवाजा बंद हो जाने के बाद उसके पहियों को पकड़े नजर आए थे।

काबुल: अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे और मची अफरातफरी के बीच कई हैरान करने वाले वीडियो काबुल एयरपोर्ट से सोमवार को सामने आए। एक वीडियो में प्लेन पर जैसे-तैसे चढ़ने के लिए कोशिश करते लोग नजर आए। वहीं इसके बाद एक वीडियो में हवा में उड़ते विमान से कम से कम दो लोगों के गिरने की बात सामने आई है। बीएनओ न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार काबुल एयरपोर्ट से एक विमान के उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही ये हादसा हुआ।  


 
वहीं एक ओर वीडियो भी बीएनओ न्यूज की ओर से ट्वीट किया गया है। इसमें कहा गया है कि विमान के उड़ान भरने के दौरान कुछ लोग प्लेन को पकड़े हुए नजर आए थे। 

रिपोर्ट के अनुसार काबुल हवाई अड्डे के पास स्थानीय लोगों ने दावा किया कि उन्होंने तीन लोगों को उड़ान भरते विमान के पहियों को पकड़े हुए देखा था और बाद में उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कुछ लोग विमान का दरवाजा बन्द हो जाने के बाद बाहर लटक गये। विमान जब हवा में ऊंचाई पर पहुंचा तो ऐसे कई लोग नीचे गिर गये। 

वहीं एक स्थानीय शख्स ने पुष्टि की है कि आसमान से गिरते समय इन लोगों की तेज चीखें सुनाई दी थी। इससे पहले सोमवार सुबह ही काबुल में हामिद करजई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कम से कम 5 लोगों की मौत की भी खबर आई थी। हालांकि ये साफ नहीं हुआ है कि इन 5 लोगों की मौत गोली लगने से हुई या भगदड़ में इनकी जान गई।

गौरतलब है कि काबुल में तालिबान के लड़ाकों के प्रवेश के बाद से ही काबुल एयरपोर्ट से कई परेशान करने वाले वीडियो सामने आए हैं। लोग हजारों की संख्या में एयरपोर्ट का रूख करते नजर आए। यही नहीं अफगानिस्तान से बाहर जा रहे प्लेन में चढ़ने के लिए भी लोग जद्दोजहद करते दिखे। इस बीच काबुल एयरपोर्ट पर तैनात अमेरिकी सैनिकों ने कुछ हवाई फायरिंग भी की थी।

Web Title: Afghanistan news Shocking video people falling off from aeroplane plane mid air kabul airport

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे