Afghanistan Earthquake: अफगानिस्तान में शक्तिशाली भूकंप, 1000 लोगों की मौत, 1500 घायल, पाकिस्तान में भी झटके

By सतीश कुमार सिंह | Published: June 22, 2022 03:17 PM2022-06-22T15:17:09+5:302022-06-22T17:08:35+5:30

Afghanistan Earthquake: अफगानिस्तान आपात सेना के अधिकारी ने कहा कि शक्तिशाली भूकंप ने तबाही मचा दी है। आपदा प्रबंधन अधिकारियों के अनुसार, बुधवार को अफगानिस्तान के पूर्व में 6.0 तीव्रता के भूकंप आया।

Afghanistan Earthquake 920 Killed 610 Injured In Massive Quake In Khost Paktika pakistan | Afghanistan Earthquake: अफगानिस्तान में शक्तिशाली भूकंप, 1000 लोगों की मौत, 1500 घायल, पाकिस्तान में भी झटके

समाचार एजेंसी ने मरने वालों की संख्या की सूचना दी और कहा कि बचाव दल हेलीकॉप्टर से पहुंच रहे हैं।

Highlightsअफगानिस्तान, पाकिस्तान और भारत में 119 मिलियन लोगों द्वारा 500 किलोमीटर (310 मील) से अधिक महसूस किए गए थे।सलाहुद्दीन अयूबी ने कहा कि अधिकांश मौतों की पुष्टि पूर्वी अफगान प्रांत पक्तिका में हुई।

Afghanistan Earthquake: अफगानिस्तान आपात सेना के अधिकारी ने कहा कि शक्तिशाली भूकंप ने तबाही मचा दी है। अफगानिस्तान में कम से कम 1000 लोगों की मौत और 1500 अन्य घायल हुए। देश के आपदा प्रबंधन अधिकारियों के अनुसार, बुधवार को अफगानिस्तान के पूर्व में 6.0 तीव्रता के भूकंप आया।

अधिकारियों ने कहा कि सैकड़ों लोग घायल हो गए और दूरदराज के पहाड़ी गांवों से सूचना मिलने के कारण मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीसी) ने कहा कि भूकंप पाकिस्तानी सीमा के पास, खोस्त शहर से लगभग 44 किमी (27 मील) दूर था।

आंतरिक मंत्रालय के अधिकारी सलाहुद्दीन अयूबी ने कहा कि अधिकांश मौतों की पुष्टि पूर्वी अफगान प्रांत पक्तिका में हुई। सरकारी बख्तर समाचार एजेंसी ने मरने वालों की संख्या की सूचना दी और कहा कि बचाव दल हेलीकॉप्टर से पहुंच रहे हैं।

समाचार एजेंसी के महानिदेशक अब्दुल वाहिद रायन ने ट्विटर पर लिखा कि पक्तिका में 90 घर तबाह हो गए हैं और दर्जनों लोग मलबे में दबे हुए हैं. यूरोपीय भूकंपीय एजेंसी, ईएमएससी ने कहा कि भूकंप के झटके अफगानिस्तान, पाकिस्तान और भारत में 119 मिलियन लोगों द्वारा 500 किलोमीटर (310 मील) से अधिक महसूस किए गए थे।

पाकिस्तान के कई हिस्सों में बीती रात 6.1 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए जिससे खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत में एक व्यक्ति की मौत हो गयी। स्थानीय मीडिया ने यह जानकरी दी। पाकिस्तान मौसम विज्ञान विभाग (पीएमडी) के अनुसार, भूकंप अफगानिस्तान में खोस्त से 44 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में 50.8 किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था।

भूकंप देर रात स्थानीय समायानुसार एक बजकर 54 मिनट पर आया। पेशावर, इस्लामाबाद, लाहौर के साथ ही पंजाब और खैबर-पख्तूनख्वा के अन्य हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। खैबर-पख्तूनख्वा में भूकंप के झटके की वजह से एक घर की छत गिरने से एक व्यक्ति की मौत होने की खबर है।

एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार ने पुलिस के हवाले से कहा कि छत गिरने से स्थानीय फुटबॉल टीम के सदस्य लक्की मारवात की मौत हो गई जो अपने घर में सोए हुए थे। भूकंप के झटकों से दहशत फैल गयी और लोग जान बचाने के लिए खुले स्थानों की ओर भागने लगे।

पाकिस्तान भूकंप की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्र में स्थित है और अकसर यहां भूकंप आता रहता है। एक सप्ताह के भीतर आया यह दूसरा भूकंप है। 17 जून को देश में 5.2 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। देश में 2005 में एक भीषण भूकंप में 74,000 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी।

Web Title: Afghanistan Earthquake 920 Killed 610 Injured In Massive Quake In Khost Paktika pakistan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे