अफगानिस्तानः विदेशी फौज को निशाना बनाकर काबुल में कार बम धमाका, कई वाहन क्षतिग्रस्त
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 5, 2019 13:15 IST2019-09-05T13:15:05+5:302019-09-05T13:15:05+5:30
गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नुसरत रहीमी के मुताबिक धमाका स्थानीय समयानुसार सुबह 10.10 बजे हुआ।

फाइल फोटो
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के पीडी9 इलाके में एक कार बम विस्फोट हुआ। इस बम धमाके में 12 गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नुसरत रहीमी के मुताबिक धमाका स्थानीय समयानुसार सुबह 10.10 बजे हुआ।
इस धमाके की जिम्मेदारी तालिबान ने ली है। संगठन का दावा है कि उन्होंने विदेशी फौज को निशाना बनाया था जो एनडीएस इलाके में घुस रही थी। इससे पहले अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सोमवार देर रात छोटे हथियारों से गोलीबारी की आवाजों के बाद जोरदार धमाका हुआ।
गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नसरत रहीमी के मुताबिक यह धमाका ग्रीन विलेज के करीब हुआ। यह एक बड़ा परिसर है जहां राहत सहायता एजेंसियों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के कार्यालय बने हैं।
Taliban claimed responsibility for the car bomb explosion in Shash Darak area in Kabul. The group claimed to have targeted a foreign forces convoy which was entering an NDS facility in the area: TOLOnews #Afghanistanhttps://t.co/Z3b35dtYyQ
— ANI (@ANI) September 5, 2019
काबुल पुलिस के प्रवक्ता फिरदौस फारामेर्ज ने कहा कि धमाका कार बम का प्रतीत होता है। हालांकि, कुछ अपुष्ट खबरों में कहा गया है कि यह एक बड़ा ट्रक बम था। उन्होंने कहा,‘‘पुलिस को घटनास्थल पर तैनात किया गया है,हम और सूचना मिलने का इंतजार कर रहे हैं।’’