अफगानिस्तानः विदेशी फौज को निशाना बनाकर काबुल में कार बम धमाका, कई वाहन क्षतिग्रस्त 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 5, 2019 13:15 IST2019-09-05T13:15:05+5:302019-09-05T13:15:05+5:30

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नुसरत रहीमी के मुताबिक धमाका स्थानीय समयानुसार सुबह 10.10 बजे हुआ।

Afghanistan: Car bomb blast in Kabul targeting foreign army, many vehicles damaged | अफगानिस्तानः विदेशी फौज को निशाना बनाकर काबुल में कार बम धमाका, कई वाहन क्षतिग्रस्त 

फाइल फोटो

Highlightsतालिबान का दावा है कि उन्होंने विदेशी फौज को निशाना बनाया था जो एनडीएस इलाके में घुस रही थी।सोमवार को भी एक बड़ा धमाका हुआ था जिसमें 16 लोगों की मौत हो गई थी।

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के पीडी9 इलाके में एक कार बम विस्फोट हुआ। इस बम धमाके में 12 गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नुसरत रहीमी के मुताबिक धमाका स्थानीय समयानुसार सुबह 10.10 बजे हुआ।

इस धमाके की जिम्मेदारी तालिबान ने ली है। संगठन का दावा है कि उन्होंने विदेशी फौज को निशाना बनाया था जो एनडीएस इलाके में घुस रही थी। इससे पहले अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सोमवार देर रात छोटे हथियारों से गोलीबारी की आवाजों के बाद जोरदार धमाका हुआ।

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नसरत रहीमी के मुताबिक यह धमाका ग्रीन विलेज के करीब हुआ। यह एक बड़ा परिसर है जहां राहत सहायता एजेंसियों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के कार्यालय बने हैं।

काबुल पुलिस के प्रवक्ता फिरदौस फारामेर्ज ने कहा कि धमाका कार बम का प्रतीत होता है। हालांकि, कुछ अपुष्ट खबरों में कहा गया है कि यह एक बड़ा ट्रक बम था। उन्होंने कहा,‘‘पुलिस को घटनास्थल पर तैनात किया गया है,हम और सूचना मिलने का इंतजार कर रहे हैं।’’

Web Title: Afghanistan: Car bomb blast in Kabul targeting foreign army, many vehicles damaged

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे