अफगानी पत्रकार के परिवार पर हमला, तीन की मौत
By भाषा | Updated: February 26, 2021 17:03 IST2021-02-26T17:03:30+5:302021-02-26T17:03:30+5:30

अफगानी पत्रकार के परिवार पर हमला, तीन की मौत
काबुल, 26 फरवरी (एपी) पश्चिमी अफगानिस्तान में मारे गए एक पत्रकार के परिवार के तीन सदस्यों को बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
स्थानीय अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
घोर प्रांतीय परिषद के सदस्य हमीदुल्ला मुतहिद ने कहा कि बृहस्पतिवार को हुए हमले में कम से कम पांच अन्य लोग घायल हो गए।
बंदूकधारियों ने अफगानी कार्यकर्ता और पत्रकार बिस्मिल्ला आदिल ऐमक के घर पर हमला किया था।
ऐमक की, एक जनवरी को घोर के पास गोली मार कर हत्या कर दी गई थी।
दिवगंत पत्रकार के परिवार पर हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी ने नहीं ली है।
तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्ला मुजाहिद ने इस हमले में तालिबान का हाथ होने से साफ इंकार किया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।