अफगानिस्तान: काबुल में गुरुद्वारे पर आतंकी हमला, आत्मघाती हमलावरों के शामिल होने का अंदेशा, जवाबी कार्रवाई जारी

By विनीत कुमार | Published: March 25, 2020 10:32 AM2020-03-25T10:32:25+5:302020-03-25T10:32:25+5:30

Kabul Attack: इस हमले में बंदूकधारी भी शामिल हैं। फिलहाल सुरक्षाबलों ने पूरे एरिया को घेर लिया है और जवाबी कार्रवाई जारी है।

Afghan interior ministry reports attack on Sikh religious site in Kabul, including suicide bombers | अफगानिस्तान: काबुल में गुरुद्वारे पर आतंकी हमला, आत्मघाती हमलावरों के शामिल होने का अंदेशा, जवाबी कार्रवाई जारी

काबुल में गुरुद्वारा पर हमला (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsअफगानिस्तान की राजधानी काबुल में गुरुद्वारे पर आतंकी हमलाआत्मघाती हमलावर और बंदूकधारी हमले में शामिल, अफगान सुरक्षाबल कर रहे हैं कार्रवाई

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सिख धर्म से जुड़े एक धार्मिक स्थल पर हमला हुआ है। अफगानिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता तारिक अरियान अनुसार इस घटना को अंजाम देने में आत्मघाती हमलावर शामिल हो सकते हैं। फिलहाल इस मामले में और जानकारी का इंतजार है। 

रॉयटर्स एजेंसी के अनुसार इस हमले में बंदूकधारी भी शामिल हैं। फिलहाल अफगान सुरक्षाबलों ने पूरे एरिया को घेर लिया है और जवाबी कार्रवाई जारी है। फिलहाल इस घटना में किसी के मौत या घायल होने की जानकारी नहीं मिल सकी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जिस वक्त हमला हुआ उस समय वहां अरदास के लिए सिख समुदाय के लोग जमा थे।

ये जानकारी भी सामने आई है कि अफगान सुरक्षाबलों ने गुरुद्वारे के पहले माले को खाली करा लिया है। इस बीच कई लोगों को बिल्डिंग से बाहर भी सुरक्षित निकाला गया है। फिलहाल इस बात का पता नहीं लगा सका है कि इस हमले के पीछे कौन लोग शामिल हैं।


Web Title: Afghan interior ministry reports attack on Sikh religious site in Kabul, including suicide bombers

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे