तेहरान, 11 अप्रैल (एपी) ईरान के नातान्ज परमाणु संयंत्र के विद्युत वितरण ग्रिड में एक ‘‘दुर्घटना’’ होने की खबर है।
देश के असैन्य परमाणु कार्यक्रम के प्रवक्ता बेहरोज कमलवांदी ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने हालांकि इस बारे में विस्तार से कुछ नहीं कहा।
प्रवक्ता ने बताया कि इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है और न ही कोई प्रदूषण फैला है।
उल्लेखनीय है कि नातान्ज के उन्नत अपकेंद्रण संयंत्र में पिछले साल जुलाई में एक रहस्यमयी विस्फोट हुआ था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।