बगदादी के मारे जाने के बाद अब अब्दुल्लाह कार्दश के हाथों में IS की कमान, सद्दाम हुसैन की सेना में कर चुका है काम

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 28, 2019 11:08 IST2019-10-28T11:08:17+5:302019-10-28T11:08:17+5:30

अब्दुल्लाह कार्दश आईएस की जिम्मेदारी तब से संभाल रहा है जब से बगदादी पर हमला हुआ। अमेरिकी हवाई हमले में दुनिया के सबसे वांछित आतंकवादी व इस्लामिक स्टेट के सरगना अबू बक्र अल-बगदादी को मार दिया गया।

Abdullah qardash new ISIS leader After the death of Baghdadi | बगदादी के मारे जाने के बाद अब अब्दुल्लाह कार्दश के हाथों में IS की कमान, सद्दाम हुसैन की सेना में कर चुका है काम

बगदादी के मारे जाने के बाद अब अब्दुल्लाह कार्दश के हाथों में IS की कमान, सद्दाम हुसैन की सेना में कर चुका है काम

Highlightsशनिवार देर रात अमेरिका के संयुक्त विशेष अभियान बलों और अनेक एजेंसियों ने कमांडर-इन-चीफ-निर्देशित ऑपरेशन को पूरा किया।यह अभियान था बगदादी को पकड़ा या उसे समाप्त करना।

अमेरिकी हवाई हमले में दुनिया के सबसे वांछित आतंकवादी व इस्लामिक स्टेट के सरगना अबू बक्र अल-बगदादी को मार दिया गया। इसके बाद अब आईएस की जिम्मेदारी भी सौंप दी गई है। बगदादी के मारे जाने के बाद अब आतंकी संगठन का सरगना सद्दाम हुसैन की सेना में काम कर चुका खुंखार आतंकी अब्दुल्लाह कार्दश होगा। 

टाइम्स ऑफ इंडिया ने न्यूजवीक के हवाले से बताया कि कार्दश ने पूर्व इराकी तानाशाह सद्दाम हुसैन के मातहत सेना में काम किया था। रिपोर्ट के मुताबिक कार्दश आईएस की जिम्मेदारी तब से संभाल रहा है जब से बगदादी पर हमला हुआ। बताया जा रहा है कि बगदादी ब्लड प्रेशर और डाबटीज जैसे गंभीर बीमारी से भी पीड़ित था। 

रिपोर्ट के मुताबिक बगदादी ब्रेनवॉश करने में माहिर था और कार्दश की किसी भी तरह के आतंकी हमले को अंजाम देने में महत्वपूर्ण भूमिका होती थी।

बगदादी की मौत आईएस को हराने के अभियान में एक बड़ी जीत: अमेरिकी रक्षा मंत्री

अमेरिकी रक्षा मंत्री मार्क एस्पर ने कहा है कि उत्तर पश्चिमी सीरिया में अमेरिकी हवाई हमले में दुनिया के सबसे वांछित आतंकवादी अबू बक्र अल-बगदादी का मारा जाना आईएसआईएस के खिलाफ अभियान में बड़ी कामयाबी है। एस्पर ने रविवार को कहा कि यह अमेरिका के लिए और दुनिया के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है। शनिवार देर रात अमेरिका के संयुक्त विशेष अभियान बलों और अनेक एजेंसियों ने कमांडर-इन-चीफ-निर्देशित ऑपरेशन को पूरा किया। यह अभियान था बगदादी को पकड़ा या उसे समाप्त करना। उन्होंने कहा कि बगदादी अमेरिकी सेना के हाथों मारा जा चुका है। 

ट्रंप ने कहा- अमेरिका को बगदादी के उत्तराधिकारियों के बारे में पता है

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को दावा किया कि अमेरिका मारे गए आईएसआईएस प्रमुख अबू बक्र अल बगदादी के उत्तराधिकारियों के बारे में जानता है और उन पर नजर रख रहा है। ट्रंप ने रविवार को घोषणा की थी कि इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) सरगना अबू बक्र अल बगदादी शनिवार को उत्तर-पश्चिमी सीरिया में अमेरिका के विशेष बलों की कार्रवाई में मारा गया। राष्ट्रपति ट्रंप ने बगदादी के मारे जाने की घोषणा के बाद पत्रकारों से कहा, ‘‘हम उसके उत्तराधिकारियों के बारे में जानते हैं और उन पर हमारी नजर है।’’ उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, इस साल के शुरुआत में अमेरिकी सैनिकों ने अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन के बेटे हमजा बिन लादेन को मार गिराया था।

Web Title: Abdullah qardash new ISIS leader After the death of Baghdadi

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे