ABC रेडियो के पत्रकारों को नहीं मिला वक्त पर वीज़ा, पत्रकार ने पूछा- अडानी पर की गई स्टोरी है वजह?

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: February 6, 2018 04:42 PM2018-02-06T16:42:27+5:302018-02-06T16:47:03+5:30

एबीसी रेडियो के लिए अडानी समूह के कारोबार पर सवाल उठाने वाली रिपोर्ट की थी। इस रिपोर्ट के बाद ऑस्ट्रेलिया सरकार ने अडानी समूह को दी जाने वाली छूट रद्द कर दी। 

ABC Radio of Australia Journalist Visas were Delayed by Narendra Modi Government, Reporter asked is it due to Story on Adani Group | ABC रेडियो के पत्रकारों को नहीं मिला वक्त पर वीज़ा, पत्रकार ने पूछा- अडानी पर की गई स्टोरी है वजह?

ABC रेडियो के पत्रकारों को नहीं मिला वक्त पर वीज़ा, पत्रकार ने पूछा- अडानी पर की गई स्टोरी है वजह?

भारतीय मूल के कारोबारी गौतम अडानी के समूह के खिलाफ न्यूज करने वाले ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार ने आरोप लगाया है कि उसकी रिपोर्ट की वजह से भारत सरकार उसे वीज़ा नहीं दे रहे है। ऑस्ट्रेलिया के ऑस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन (एबीसी) न्यूज के पत्रकार ने अमृता स्ली ने लिखा है कि वो और उनके साथी को भारत आकर विभिन्न पत्रकारों, अकादमिक विद्वानों, पर्यावरणविदों, लेखकों और इतिहासकारों से बात करके "स्वतंत्रता मिलने के बाद भारत" में आए बदलाव पर एक कार्यक्रम तैयार करना था। 

अमृता और उनकी टीम को फ़रवरी पहले हफ्ते में भारत आना था। अमृता और उनकी टीम ने दिसंबर में भारत आने के लिए वीज़ा के लिए आवेदन किया था। हालाँकि अभी तक उनका वीज़ा आवेदन आधिकारिक रूप से रद्द नहीं किया गया है। एबीसी रेडियो के लिए अडानी समूह के कारोबार पर सवाल उठाने वाली रिपोर्ट की थी। इस रिपोर्ट के बाद ऑस्ट्रेलिया सरकार ने अडानी समूह को दी जाने वाली छूट रद्द कर दी। 

रिपोर्टर ने दावा किया है कि सरकार में उच्च पदस्थ सूत्र ने उन्हें बताया है कि उनके वीज़ा में "कुछ समस्या जो अडानी समूह से जुड़ी है।"

अडानी समूह को ऑस्ट्रेलिया के कार्माइकल में दुनिया की सबसे बड़ी कोयला खदान बनाने का ठेका मिला है। ऑस्ट्रेलिया के पर्यावरण कार्यकर्ता और स्थानीय आदिवासी अडानी समूह की परियोजना का विरोध करते रहे हैं। 

एबीसी न्यूज की रिपोर्ट में दावा किया गया था कि अडानी समूह की कुछ कंपनियों की टैक्स हैवेन देशों में स्थित कंपनियों से संबंध है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अडानी समूह ने ऑस्ट्रेलिया सरकार को टैक्स हैवेन देशों से अपने संबंध के बारे में  नहीं बताया था। रिपोर्ट के अनुसार अडानी समूह ने ऑस्ट्रेलिया सरकार से जानकारी छिपाकर टैक्स चोरी की।

तीन फरवरी को ऑस्ट्रेलिया सरकार ने अडानी समूह के रेल परियोजना को दी जाने वाली 90 करोड़ डॉलर की मदद को रद्द कर दिया। 
 

Web Title: ABC Radio of Australia Journalist Visas were Delayed by Narendra Modi Government, Reporter asked is it due to Story on Adani Group

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे