एक सामाजिक प्रजाति? जीवाश्मों की नयी खोज में प्रारंभ में डायनासोरों के झुंड में रहने का पता चला

By भाषा | Published: October 22, 2021 03:41 PM2021-10-22T15:41:21+5:302021-10-22T15:41:21+5:30

a social species? Dinosaurs initially lived in herds in new fossil discovery | एक सामाजिक प्रजाति? जीवाश्मों की नयी खोज में प्रारंभ में डायनासोरों के झुंड में रहने का पता चला

एक सामाजिक प्रजाति? जीवाश्मों की नयी खोज में प्रारंभ में डायनासोरों के झुंड में रहने का पता चला

(माइकल जे. बेंटन, ब्रिस्टल विश्वविद्यालय में वर्टिब्रेट प्लेंटोलॉजी के प्रोफेसर)

ब्रिस्टल, 22 अक्टूबर (द कन्वरसेशन) क्या डायनासोर खुरदुरी त्वचा वाले निष्ठुर जानवर थे या एक-दूसरे की देखभाल करने वाले, अच्छा व्यवहार करने वाले और बुद्धिमान थे? यह बहस तब शुरू हो गयी थी जब सबसे पहली बार 200 साल पूर्व डायनासोर का पता चला था और फिल्मों के जरिए यह बहस फैल गयी।

इन सवालों का जवाब खोजने के लिए जीवाश्म विज्ञानी आम तौर पर इनके नजदीकी जीवित रिश्तेदारों पर गौर करते हैं और इस मामले में ये मगरमच्छ तथा पक्षी हैं। क्या हम डायनासोर को आधुनिक पक्षियों की तरह जटिल सामाजिक व्यवहार वाले प्राणी के तौर पर देखते हैं या संभवत: अधिक अल्पविकसित आदतें देखते हैं जैसे कि मगरमच्छ और घड़ियालों में देखी जाती है?

डायनासोर को मूल रूप से क्रूर संभवत: नरभक्षी माना जाता है और निश्चित तौर पर उनमें अपने बच्चों की देखभाल करने लायक दिमाग नहीं होता है। इसके बाद 1970 और 1980 के दशक में जैक हॉर्नर और उनके सहकर्मियों ने अपने अध्ययनों में मोंटाना में 7.7 करोड़ साल पहले पौधे खाने वाले डायनासोर ‘मायसोरा’ की खोज की।

हॉर्नर और उनके सहकर्मियों को सबूत मिले कि वयस्क मायसोरा डायनासोर साल दर साल अपने झुंड वाले स्थान पर लौटते थे जो उस जगह को ध्यान रखने की उनकी क्षमता को दिखाता है। जमीन पर उनका आशियाना करीब सात मीटर में होता था।

इस अध्ययन में डायनासोर को अच्छा सामाजिक व्यवहार करने के साथ प्यार करने वाले माता-पिता के तौर पर दिखाया गया और मायसोरा नाम का मतलब भी ‘अच्छी सरीसृप मां’ होता है।

अर्जेंटीना में एगिदियो फेरुग्लियो जीवाश्म विज्ञान संग्रहालय के दिएगो पोल के साथ अंतरराष्ट्रीय सहकर्मियों के एक नए अध्ययन में तर्क दिया गया है कि इस तरह के व्यवहार का पता डायनासोर की उत्पत्ति या कम से कम पूर्व जुरासिक काल यानी कि 19.3 करोड़ वर्ष पहले लगाया जा सकता है।

अर्जेंटीना के पैटागोनिया में जुरासिक स्थल पर एक दल ने मुसौरस नाम की डायनासोर की प्रजातियों के जीवाश्म का अध्ययन किया जिनके बारे में उनका मानना है कि करीब 19.3 करोड़ वर्ष पहले वे उस स्थान पर जिंदा थे।

मुसौरस लंबी गर्दन वाले सौरापोडो डायनासोर थे। अनुसंधानकर्ताओं ने डायनासोर के 80 कंकालों के साथ ही उनके आशियानों और करीब 100 अंडों की पहचान की। आशियाने जमीन में उथले हिस्से में थे जिसमें कतारो में आठ से 30 गोलाकार अंडे रखे हुए थे। अनुसंधानकर्ताओं ने यह पता लगाने के लिए सीटी स्कैन का इस्तेमाल किया कि कुछ अंडों में भ्रूण की छोटी हड्डियां थीं।

अनुसंधानकर्ताओं ने कंकालों का माप लिया और डायनासोर के आकार और आयु का पता लगाने के लिए उनकी हड्डियों में वृद्धि छल्लों को गिना। यह पता चला कि किशोर या बाल डायनासोरों ने वयस्क डायनासोरों के साथ यात्रा की और पूरा झुंड हर साल अपने आशियाने पर आता था और एक साथ रहता था, संभवत आपसी सुरक्षा के लिए और यहां तक कि अंडे देने वाली माताओं और उनके बच्चों की मदद के लिए।

इस तरह के आशियानें (घोंसले) जुरासिक और क्रेटेशियस काल के बीच उत्तर अमेरिका, दक्षिण अमेरिका, अफ्रीका और चीन में पाए गए।

क्या हम यकीन के साथ कह सकते हैं कि कंकालों का यह संचय सामाजिक व्यवहार के बारे में कुछ कहता है? अगर आपको डायनासोर के कंकालों का ढेर मिल जाए तो इसका यह मतलब नहीं है कि वे एक साथ रहते थे। हो सकता है कि वे किसी नदी या तूफान से एक साथ आकर मिल गए हो।

इस अध्ययन में प्रारंभिक काल के डायनासोर में जटिल सामाजिक व्यवहार अन्य जीवाश्म सबूतों के साथ मेल खाते हैं कि डायनासोर मगरमच्छ के बजाय पक्षियों की तरह अधिक थे।

ऐसा हो सकता है कि शुरुआत से उनके पंख हो लेकिन सबूतों से पता चलता है कि डायनासोर और उनके रिश्तेदार ऐसे जानवर थे जिनके शरीर का तापमान उनके पर्यावरण के मुकाबले अधिक होता था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: a social species? Dinosaurs initially lived in herds in new fossil discovery

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे