मौत की सजा पाये कैदियों के एक धड़े ने भूख हड़ताल शुरू की : अधिकारी

By भाषा | Updated: June 27, 2021 20:41 IST2021-06-27T20:41:05+5:302021-06-27T20:41:05+5:30

A section of death row prisoners started hunger strike: Officials | मौत की सजा पाये कैदियों के एक धड़े ने भूख हड़ताल शुरू की : अधिकारी

मौत की सजा पाये कैदियों के एक धड़े ने भूख हड़ताल शुरू की : अधिकारी

कोलंबो, 27 जून श्रीलंका में आंदोलन कर रहे मौत की सजा पाये कैदियों के एक वर्ग ने भूख हड़ताल शुरू कर दी है। सजा कम किये जाने के आधिकारिक आश्वासन के बाद इन कैदियों ने भूख हड़ताल समाप्त कर दी थी । अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी ।

राजधानी कोलंबो स्थित मेन वेलिकाडा जेल एवं महारा जेल में बंद तथा मौत की सजा पाये 175 कैदियों ने बृहस्पतिवार को भूख हड़ताल शुरू कर दी थी । उनकी मांग कि या तो उन्हें फांसी दे दी जाये अथवा उनकी मौत की सजा आजीवन कारावास में बदल दिया जाये ।

इन आंदोलनकारी कैदियों में से वेलिकाडा जेल के कुछ कैदियों ने शनिवार को समस्या के समाधान के आश्वासन के बाद शनिवार को विरोध समाप्त कर दिया था ।

कारा प्रवक्ता चंदाना एकनायके ने बताया कि उन्होंने विरोध दोबारा शुरू कर दिया है ।

एकनायके ने बताया, ‘‘जब उन्हें यह बताया गया कि सक्षम अधिकारियों द्वारा इस मसले का समाधान खोजा जा रहा है तो वह कारा की छत से नीचे उतरे और अपना विरोध समाप्त किया ।’’

उन्होंने बताया कि कैदी फिर से छत पर चले गये हैं ।

एकनायके ने शनिवार को कहा था कि कारा मंत्रालय के सचिव ने प्रदर्शनकारियों से मुलाकात की और उन्हें उनकी ओर से आधिकारिक हस्तक्षेप की जानकारी दी।

राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे द्वारा सत्तारूढ़ दल के एक एक राजनेता को क्षमादान देने के फैसले के तुरंत बाद यह हड़ताल शुरू हो गयी । इस राजनेता को 2011 में एक राजनीतिक हत्या के मामले में मौत की सजा सुनायी गयी थी ।

सिल्वा का क्षमादान बेहद विवादित रहा । बार एसोसिएशन आफ श्रीलंका ने सवाल उठाते हुये कहा कि इसमें उचित कानूनी प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया है।

सिल्वा बृहस्पतिवार को रिहा हुये थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A section of death row prisoners started hunger strike: Officials

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे