उत्तर कैरोलाइना में पुलिस अधिकारी ने एक व्यक्ति को गोली मारी

By भाषा | Updated: November 21, 2021 09:57 IST2021-11-21T09:57:59+5:302021-11-21T09:57:59+5:30

A police officer shot a man in North Carolina | उत्तर कैरोलाइना में पुलिस अधिकारी ने एक व्यक्ति को गोली मारी

उत्तर कैरोलाइना में पुलिस अधिकारी ने एक व्यक्ति को गोली मारी

रेलीग (अमेरिका), 21 नवंबर (एपी) अमेरिका के उत्तर कैरोलाइना राज्य में एक पुलिस अधिकारी ने किसी व्यक्ति के एक घर में घुसने की कोशिश करने की सूचना पर कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को एक शख्स को गोली मार दी जिसमें उसकी मौत हो गयी।

ग्रीन्सबोरो पुलिस द्वारा जारी एक समाचार विज्ञप्ति के अनुसार, गोली लगने से ग्रीन्सबोरो के 29 वर्षीय जोसेफ थॉमस ली लोपेज की मौत हो गयी। लोपेज को गोली मारने वाले अधिकारी का नाम अभी बताया नहीं गया है।

‘द न्यूज एंड रिकॉर्ड’ की खबर के अनुसार, अधिकारी एक घर में रात करीब साढ़े दस बजे किसी व्यक्ति के घुसने की कोशिश करने की सूचना पर कार्रवाई कर रहे थे तभी उनका सामना फोन करने वाले व्यक्ति के घर के पीछे छिपे लोपेज से हुआ।

पुलिस ने समाचार विज्ञप्ति में बताया, ‘‘लोपेज का सामना करते हुए एक अधिकारी ने उस पर गोली चलायी।’’ उत्तर कैरोलाइना स्टेट ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन गोलीबारी की जांच कर रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A police officer shot a man in North Carolina

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे