अमेरिका के मिशिगन में एक व्यक्ति ने एक अरब डॉलर की धनराशि लॉटरी में जीती

By भाषा | Updated: January 24, 2021 00:12 IST2021-01-24T00:12:58+5:302021-01-24T00:12:58+5:30

A person won a billion dollar lottery in Michigan, USA | अमेरिका के मिशिगन में एक व्यक्ति ने एक अरब डॉलर की धनराशि लॉटरी में जीती

अमेरिका के मिशिगन में एक व्यक्ति ने एक अरब डॉलर की धनराशि लॉटरी में जीती

डेट्रॉयट, 23 जनवरी (एपी) अमेरिका के मिशिगन में एक व्यक्ति ने लॉटरी में एक अरब डॉलर की धनराशि जीती है। अमेरिका में लॉटरी के इतिहास में यह तीसरी सबसे भारी भरकम धनराशि है।

मिशिगन लॉटरी ने शुक्रवार रात निकाले गए ड्रॉ में विजेताओं के टिकटों का नंबर 4, 26, 42, 50 और 60 थे। इनमें सबसे अधिक धनराशि के टिकट का नंबर 24 था। विजेता टिकट नोवी के डेट्रॉयट उपनगर में 'क्रोजर स्टोर' से खरीदा गया था।

क्रोजर स्टोर की स्थानीय प्रवक्ता ने कहा, ''मिशिगन के किसी व्यक्ति के लिये आज का दिन जीवन बदलने वाला साबित हुआ। क्रोजर मिशिगन , मिशिगन के नए अरबपति को बधाई देता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A person won a billion dollar lottery in Michigan, USA

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे