अमेरिका में सुपरवाइजर से झगड़े के बाद एक शख्स ने दो सहकर्मियों की हत्या की, तीसरा घायल

By भाषा | Updated: October 3, 2021 10:55 IST2021-10-03T10:55:46+5:302021-10-03T10:55:46+5:30

A man kills two coworkers, third injured after a fight with a supervisor in America | अमेरिका में सुपरवाइजर से झगड़े के बाद एक शख्स ने दो सहकर्मियों की हत्या की, तीसरा घायल

अमेरिका में सुपरवाइजर से झगड़े के बाद एक शख्स ने दो सहकर्मियों की हत्या की, तीसरा घायल

टालाहासी (अमेरिका), तीन अक्टूबर (एपी) अमेरिका के फ्लोरिडा में एक इलेक्ट्रीशियन ने अपने सुपरवाइजर से झगड़ा होने के बाद अपने सहकर्मियों पर हमला कर दिया जिसमें दो लोगों की शनिवार को मौत हो गयी और एक अन्य घायल हो गया।

पॉक काउंटी के शेरिफ ग्रैडी जुड ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि इलेक्ट्रीशियन शुन रुनयोन और उसके सहकर्मी पेन्सिलवेनिया की एक बिजली कंपनी के लिए काम करते थे और डेवनपोर्ट में रह रहे थे। 39 वर्षीय रुनयोन का शुक्रवार को उसके सुपरवाइजर से झगड़ा हो गया, जिसके बाद उसने अपने सुपरवाइजर से मारपीट की और घटनास्थल से फरार हो गया।

डेवनपोर्ट मध्य फ्लोरिडा में ओरलैंडो से करीब 55 किलोमीटर दक्षिणपश्चिम में स्थित एक जगह है।

जुड ने बताया कि रुनयोन घर लौटा जहां वह और सात सहकर्मी तथा उनके परिवार रहते थे और उसने एक चाकू तथा बल्ले से उन पर हमला करना शुरू कर दिया। उसने एक व्यक्ति की सोते हुए पिटायी की जिससे उसकी मौत हो गयी।

शेरिफ ने बताया कि दूसरा व्यक्ति मृत पाया गया और तीसरे व्यक्ति को इतनी बुरी तरह पीटा गया है कि उसे अत्यधिक गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया और उसकी हालत बेहद नाजुक है।

जुड ने बताया कि रुनयोन ने चौथे व्यक्ति को गली में दौड़ाकर पीटा। एक अन्य व्यक्ति अपनी पत्नी और सात वर्षीय बेटी के साथ भाग गया। रुनयोन बाद में लेक वेल्स में एक दंपति के घर पहुंचा, जहां उन्होंने उससे अस्पताल जाने को कहा और बाद में अस्पताल में उसे हिरासत में ले लिया गया। शेरिफ ने बताया कि रुनयोन का हिंसक आपराधिक इतिहास रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A man kills two coworkers, third injured after a fight with a supervisor in America

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे