उ.कोरियाई राजनयिक मलेशिया से संबंध टूटने के बाद देश छोड़ने की तैयारी में

By भाषा | Updated: March 21, 2021 12:40 IST2021-03-21T12:40:45+5:302021-03-21T12:40:45+5:30

A Korean diplomat preparing to leave the country after breaking ties with Malaysia | उ.कोरियाई राजनयिक मलेशिया से संबंध टूटने के बाद देश छोड़ने की तैयारी में

उ.कोरियाई राजनयिक मलेशिया से संबंध टूटने के बाद देश छोड़ने की तैयारी में

कुआलालंपुर, 21 मार्च (एपी) मलेशिया में उत्तर कोरिया के राजनयिकों ने अपना दूतावास खाली कर दिया और वे रविवार को देश छोड़ने के लिए तैयार हैं।

उत्तर कोरिया और मलेशिया ने उत्तर कोरिया के एक संदिग्ध अपराधी को अमेरिका प्रत्यर्पित करने को लेकर आपसी कूटनीतिक संबंधों को खत्म कर दिया है जिसके बाद यह कदम उठाया गया।

वहीं कुआलालंपुर में दूतावास से उत्तर कोरिया का ध्वज हटा लिया गया है। राजनयिक और उनके परिवार दो बसों में सवार होकर हवाईअड्डे पहुंचे जहां उन्हें शंघाई जाने वाले एक विमान में बैठते देखा गया।

गौरतलब है कि कुआलांलपुर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के सौतेले भाई की 2017 में हुई हत्या के बाद से उत्तर कोरिया और मलेशिया के बीच संबंध सामान्य नहीं हैं। मलेशिया ने उत्तर कोरिया के एक नागरिक को धनशोधन के आरोपों में अमेरिका प्रत्यर्पित कर दिया था जिसके दो दिन बाद गुस्साए उत्तर कोरिया ने शुक्रवार को मलेशिया से कूटनीतिक संबंध तोड़ने की घोषणा की थी। मलेशिया ने इस फैसले की निंदा की और उत्तर कोरियाई राजनयिकों को 48 घंटे के भीतर देश छोड़ने के लिए कहा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A Korean diplomat preparing to leave the country after breaking ties with Malaysia

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे