हेट क्राइम की पीड़ित भारतीय-अमेरिकी लड़की के इलाज के लिए 600,000 डॉलर का चंदा एकित्रत

By भाषा | Published: May 7, 2019 06:39 PM2019-05-07T18:39:57+5:302019-05-07T18:39:57+5:30

23 अप्रैल को सातवीं कक्षा की छात्रा धृति नारायण, उसका भाई, पिता और परिवार के अन्य सदस्य सन्नीवेल में एक सड़क पार कर रहे थे जब पूर्व सैनिक इसाह पीपुल्स (34) ने उन पर कार चढ़ा दी। पीपुल्स ने सात अन्य लोगों को भी घायल कर दिया।

A donation of $ 600,000 to treat Indian-American girl suffering from hate crime | हेट क्राइम की पीड़ित भारतीय-अमेरिकी लड़की के इलाज के लिए 600,000 डॉलर का चंदा एकित्रत

representational image

अमेरिका में जिंदगी के लिए संघर्ष कर रही भारतीय मूल की 13 साल की लड़की के इलाज के लिए महज आठ दिनों में जनता से चंदा मांगकर 6,00,000 डॉलर से ज्यादा की धनराशि जुटाई जा चुकी है। घृणा अपराध के एक संदिग्ध मामले में इराक युद्ध के पूर्व सैनिक ने कैलिफोर्निया में इस लड़की और उसके परिवार पर कार चढ़ा दी थी।

गौरतलब है कि 23 अप्रैल को सातवीं कक्षा की छात्रा धृति नारायण, उसका भाई, पिता और परिवार के अन्य सदस्य सन्नीवेल में एक सड़क पार कर रहे थे जब पूर्व सैनिक इसाह पीपुल्स (34) ने उन पर कार चढ़ा दी। पीपुल्स ने सात अन्य लोगों को भी घायल कर दिया।

पुलिस ने बताया कि परिवार को संभवत: घृणा अपराध के चलते निशाना बनाया गया क्योंकि हमलावर को लगा कि वे मुसलमान हैं। क्राउडफंडिंग पेज गोफंडमी के अनुसार, धृति को गंभीर मस्तिष्क चोटों समेत कई जानलेवा चोटें आयीं और वह अभी जीवन रक्षक प्रणाली पर है।

आठ दिन पहले जब से गोफंडमी पर अपील चल रही है तब से 12,400 से अधिक लोग चंदा दे चुके हैं और 6,05,000 डॉलर की धनराशि जुटाई जा चुकी है जबकि 5,00,000 डॉलर चंदा एकत्रित करने का लक्ष्य था।

Web Title: A donation of $ 600,000 to treat Indian-American girl suffering from hate crime

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे