ढाका कैफे आतंकी हमला: कोर्ट ने 7 आतंकियों को सुनाई मौत की सजा, एक भारतीय सहित 20 लोगों की हुई थी मौत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 27, 2019 01:14 PM2019-11-27T13:14:20+5:302019-11-27T13:14:20+5:30

जांचकर्ताओं ने बताया कि एक जुलाई 2016 को हुए हमले में प्रत्यक्ष तौर पर शामिल छह आतंकवादियों को सेना के कमांडो ने अगले दिन ढेर कर दिया था।

A court has sentenced 7 terrorists to death for 2016 Dhaka cafe attack that killed more than 20 people | ढाका कैफे आतंकी हमला: कोर्ट ने 7 आतंकियों को सुनाई मौत की सजा, एक भारतीय सहित 20 लोगों की हुई थी मौत

आतंकी हमले की फाइल फोटो

Highlightsआठ आरोपियों को बाद में गिरफ्तार किया गया था। वीभत्स हमले में एक भारतीय लड़की समेत 20 लोगों की मौत हो गयी थी।

बांग्लादेश का आतंकवाद रोधी न्यायाधिकरण 2016 के ढाका कैफे हमले पर अपना फैसला 27 नवंबर को सुनाया। कोर्ट ने सात आतंकवादियों को मौत की सजा सुनाई है. देश के इतिहास में इस सबसे वीभत्स हमले में एक भारतीय लड़की समेत 20 लोगों की मौत हो गयी थी।

इससे पहले न्यायाधीश मुजीबुर रहमान ने पिछले साल नवंबर में सुनवाई शुरू होने के बाद से 113 गवाहों के बयान दर्ज करने के बाद 27 नवंबर की तारीख फैसला सुनाने के लिए तय की थी। पिछले साल नवंबर में आठ आरोपियों को दोषी ठहराया गया था। जांचकर्ताओं ने बताया कि एक जुलाई 2016 को हुए हमले में प्रत्यक्ष तौर पर शामिल छह आतंकवादियों को सेना के कमांडो ने अगले दिन ढेर कर दिया था। आठ आरोपियों को बाद में गिरफ्तार किया गया था। 

Web Title: A court has sentenced 7 terrorists to death for 2016 Dhaka cafe attack that killed more than 20 people

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे