संसद में भीड़ के साथ घुसने के आरोप में कैलिफोर्निया का एक शख्स गिरफ्तार

By भाषा | Updated: July 11, 2021 09:39 IST2021-07-11T09:39:59+5:302021-07-11T09:39:59+5:30

A California man arrested for entering Parliament with a crowd | संसद में भीड़ के साथ घुसने के आरोप में कैलिफोर्निया का एक शख्स गिरफ्तार

संसद में भीड़ के साथ घुसने के आरोप में कैलिफोर्निया का एक शख्स गिरफ्तार

सैंटा अना (अमेरिका), 11 जुलाई (एपी) अमेरिकी संसद में छह जनवरी को घुसी भीड़ में शामिल होने के आरोप में दक्षिण कैलिफोर्निया के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। वह खुद को मीडियाकर्मी बताते हुए भीड़ में शामिल हुआ था।

ओरेंज काउंटी रजिस्टर की रिपोर्ट के अनुसार, मैथ्यू थॉमस पर्स (45) को शुक्रवार को इर्विन से गिरफ्तार किया गया है। उस पर प्रतिबंधित इमारत में प्रवेश करने, प्रतिबंधित इमारत में उत्पाती और बाधाकारी बर्ताव करने, संसद इमारत में उत्पात मचाने आदि आरोप हैं। एक आपराधिक शिकायत के अनुसार, पर्स को संसद में काला हेल्मेट पहने देखा गया जिस पर ‘‘प्रेस’’ लिखा था। एफबीआई ने शिकायत के साथ गिरफ्तारी वारंट के हलफनामे में कहा कि इसके कोई सबूत नहीं है कि पर्स के पास प्रेस का वैध कार्ड है या वह किसी समाचार संगठन से जुड़ा हुआ है।

पर्स ने शनिवार को कहा कि वह ‘‘एक वैध समाचार संगठन का हिस्सा होने के तौर पर’’ इमारत में था। उसने समाचार संगठन का नाम बताने से यह कहते हुए इनकार कर दिया कि उसे हिंसक धमकियां मिल रही हैं। पर्स ने कहा, ‘‘रिकॉर्ड से पता चल जाएगा कि मेरी मौजूदगी वहां अवैध तरीके से नहीं थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A California man arrested for entering Parliament with a crowd

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे