अमेरिका में समुद्र तट के निकट स्थित एक इमारत ढही

By भाषा | Updated: June 25, 2021 08:41 IST2021-06-25T08:41:15+5:302021-06-25T08:41:15+5:30

A building collapsed near a beach in the US | अमेरिका में समुद्र तट के निकट स्थित एक इमारत ढही

अमेरिका में समुद्र तट के निकट स्थित एक इमारत ढही

सर्फसाइड (अमेरिका) 25 जून (एपी) मियामी के बाहरी इलाके में समुद्र तट के नजदीक स्थित एक इमारत बुधवार देर रात आशिंक रूप से ढह गई, जिसमें कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और इसके मलबे में अनेक लोगों के फंसे होने की आशंका है। बचावकर्ताओं ने कई लोगों को मलबे से निकाला है और अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।

अधिकारियों ने बताया कि सर्फसाइड में 12 मंजिला इमारत का एक हिस्सा स्थानीय समयानुसार देर रात डेढ़ बजे ढह गया। बृहस्पतिवार शाम तक भी करीब सौ लोगों का कुछ पता नहीं चल पाया था। हादसे के समय इमारत में कितने लोग थे, इसकी जानकारी अभी अधिकारियों को नहीं मिली है। उन्होंने मृतक संख्या बढ़ने की आशंका जताई है।

मेयर चार्ल्स बरकेट ने कहा, ‘‘यह बहुत दुखद है।’’

मियामी-दाडे आपात प्रबंधन के निदेशक फ्रैंक रॉलसन ने ‘मियामी हेराल्ड’ को बताया कि इमारत ढहने के कई घंटों बाद बचावकर्ता मलबे में फंसे एक बच्चे तक पहुंचे जिसके माता-पिता शायद जीवित नहीं बचे हैं।

अधिकारियों ने इमारत कैसे ढही इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है। हालांकि यह पता चला है कि इमारत की छत पर कुछ काम चल रहा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A building collapsed near a beach in the US

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे