राजकुमारी बनने से पहले डायना लंदन के जिस घर में रहती थीं वहां उनके सम्मान में लगी “नीली पट्टिका”

By भाषा | Updated: September 29, 2021 20:44 IST2021-09-29T20:44:03+5:302021-09-29T20:44:03+5:30

A "blue plaque" in honor of Diana at the London home she lived in before she became a princess | राजकुमारी बनने से पहले डायना लंदन के जिस घर में रहती थीं वहां उनके सम्मान में लगी “नीली पट्टिका”

राजकुमारी बनने से पहले डायना लंदन के जिस घर में रहती थीं वहां उनके सम्मान में लगी “नीली पट्टिका”

(अदिति खन्ना)

लंदन, 29 सितंबर डायना वेल्स की राजकुमारी बनने से पहले पश्चिम लंदन के जिस घर में रहती थीं, उसमें बुधवार को सम्मान के तौर पर ‘नीली पट्टिका’ (ब्ल्यू प्लैक) लगाई गई।

‘इंग्लिश हेरिटेज चैरिटी’ द्वारा संचालित ‘नीली पट्टिका’ योजना लंदन में उन विशेष इमारतों पर सम्मान स्वरूप पट्टिका लगाती है, जिनसे उल्लेखनीय लोग और संगठन जुड़े होते हैं।

राजकुमारी डायना ने लंदन के अर्ल कोर्ट के निकट ओल्ड ब्रॉम्प्टन रोड पर ‘फ्लैट 60 कोलेहर्न कोर्ट’ में दो साल बिताए थे। पेरिस में अगस्त 1997 में एक कार दुर्घटना में डायना की मौत हो गई थी।

यह फ्लैट डायना के माता-पिता ने उन्हें उनके 18वें जन्मदिन पर तोहफे के तौर पर दिया था। वह 1979 से 1981 के बीच यहां अपने कुछ करीबी मित्रों के साथ रहती थीं।

इंग्लिश हैरिटेज की संरक्षक निदेशक, अन्ना एविस ने कहा, “डायना जुलाई 1979 में कोलेहर्न कोर्ट में चली गईं और जब प्रिंस ऑफ वेल्स के साथ उनका प्रेम प्रसंग शुरू हुआ तब वह यहीं रह रही थीं। यही वजह जगह है, जहां वह पहली बार सार्वजनिक रूप से लोगों की नजरों में आयीं” और इस जगह पर उनसे जुड़ी यादों को देखते हुए हमारी नीली पट्टिका बिल्कुल उपयुक्त है।

उन्होंने कहा, “डायना दुनिया की सर्वाधिक चर्चित महिलाओं में से एक थीं और उन्होंने अपनी प्रसिद्धि और प्रभाव का इस्तेमाल बेघरों और बारुदी सुरंगों जैसे मुद्दों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए किया।”

डायना के साथ में पूर्व में फ्लैट साझा कर चुकीं वर्जीनिया क्लार्क ने इस पट्टिका का अनावरण किया। इसपर लिखा है: “लेडी डायना स्पेंसर बाद में वेल्स की राजकुमारी (1961-1997) यहां 1979 से 1981 के दौरान रहीं।”

क्लार्क ने कहा, “वह हम सभी के लिये खुशियों से भरे दिन थे और फ्लैट से हमेशा ठहाकों की आवाजें आती रहती थीं। यह शानदार है कि डायना की विरासत को इस तरह से याद किया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A "blue plaque" in honor of Diana at the London home she lived in before she became a princess

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे