फेडरल रिजर्व की शक्तियों को लेकर मतभेद के कारण 900 अरब डॉलर की सहायता योजना लटकी

By भाषा | Published: December 20, 2020 09:38 AM2020-12-20T09:38:17+5:302020-12-20T09:38:17+5:30

$ 900 billion aid plan hangs due to differences over powers of Federal Reserve | फेडरल रिजर्व की शक्तियों को लेकर मतभेद के कारण 900 अरब डॉलर की सहायता योजना लटकी

फेडरल रिजर्व की शक्तियों को लेकर मतभेद के कारण 900 अरब डॉलर की सहायता योजना लटकी

वाशिंगटन, 20 दिसंबर (एपी) फेडरल रिजर्व की आपातकालीन शक्तियों को लेकर मतभेद के कारण शनिवार को भी कोविड-19 की मार से उबरने के लिए 900 अरब डॉलर के आर्थिक राहत पैकेज को लेकर कोई समझौता नहीं किया जा सका।

सीनेटर पैट टूमी के फेडरल रिजर्व की शक्तियों को कम करने वाले एक प्रावधान के प्रस्ताव को लेकर रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक नेताओं में सहमति नहीं बन पाई। रिपब्लिकन नेता टूमी की योजना का समर्थन कर रहे थे, जबकि डेमोक्रेटिक नेताओं ने इसका कड़ा विरोध किया।

भले ही किसी समझौते पर नहीं पहुंचा जा सका, लेकिन बातचीत के मार्ग अब भी खुले हैं। टूमी और सदन में अल्पमत के नेता चक शूमर ने इस मामले पर वार्ता की।

टूमी ने वार्ता के बाद कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हम एक समझौता कर लेंगे।’’

सीनेटर जॉन कॉर्निन ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि वे वापस जाकर अपनी बात को लिखित में देने पर तैयार हो गए, ताकि हर कोई उसे पढ़ सके और पत्रों का आदान-प्रदान कर सके।’’

टूमी ने सदन में अपने विवादित प्रावधान के प्रस्ताव को सही ठहराते हुए कहा कि आपातकालीन शक्तियां इस बसंत में कोविड-19 महामारी को लेकर घबराहट चरम पर होने की स्थिति में पूंजीगत बाजार को स्थिर करने के लिए तैयार की गई थीं और वे इस महीने के अंत में समाप्त हो रही हैं। इस प्रावधान की भाषा अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन के नेतृत्व वाले प्रशासन को इन आपात शक्तियों को पुन: प्रभाव में लाने से रोकती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: $ 900 billion aid plan hangs due to differences over powers of Federal Reserve

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे