सेंट्रल अमेरिका: सल्वाडोर फुटबॉल लीग के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मची भयंकर भगदड़, 9 लोगों की हुई मौत-कई घायल, देखें वीडियो

By आजाद खान | Updated: May 21, 2023 12:14 IST2023-05-21T11:55:40+5:302023-05-21T12:14:06+5:30

हादसे पर बोलते हुए सल्वाडोरन के स्वास्थ्य मंत्री फ्रांसिस्को अलबी ने कहा है कि घटनास्थल पर आपातकालीन टीमों को तैनात किया गया है और घायलों को स्थानीय अस्पतालों में ट्रांस्फर किया जा रहा है।

9 people killed and many injured stampede quarter-finals Central America Salvadoran Football League video | सेंट्रल अमेरिका: सल्वाडोर फुटबॉल लीग के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मची भयंकर भगदड़, 9 लोगों की हुई मौत-कई घायल, देखें वीडियो

फोटो सोर्स: Twitter@AnilKumarVerma_

Highlightsसेंट्रल अमेरिका के सल्वाडोर फुटबॉल लीग चल रहा था। इस दौरान मैच के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भयंकर भगदड़ मच गई थी। ऐसे में इस भगदड़ में 9 लोगों की मौत हो गई है और कई घायल हुए है।

सेन सल्वाडोर:  सल्वाडोर फुटबॉल लीग के क्वार्टर फाइनल मुकाबले के दौरान स्टेडियम के एक प्रवेश द्वार पर धक्का-मुक्की के बाद मची भगदड़ में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए हैं। सीएनएन ने राष्ट्रीय नागरिक पुलिस (पीएनसी) का हवाला देते हुए सूचना दी गई है। इस घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। 

घटना को लेकर सल्वाडोरन के स्वास्थ्य मंत्री का भी बयान सामने आया है और उन्होंने कहा है कि घटनास्थल पर आपातकालीन टीमों को तैनात किया गया है। स्थानीय पुलिस और आपातकालीन टीमों द्वारा फंसे हुए लोगों की मदद की जा रही है और उन्हें अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। 

क्या है पूरा मामला

राष्ट्रीय सिविल पुलिस ने ट्विटर के माध्यम से एक शुरुआती रिपोर्ट में कहा कि कस्कैटलान के मॉन्युमेंटल स्टेडियम में क्लब एलियांजा और एफएएस के बीच मैच में नौ लोगों के मरने की पुष्टि हुई है। यह स्टेडियम राजधानी से लगभग 25 मील (41 किलोमीटर) पूर्वोत्तर में है। पुलिस ने बताया कि अस्पतालों में ले जाए गए घायलों में से कम से कम दो की हालत गंभीर है। 

स्थानीय टेलीविजन ने एलियांजा के प्रशंसकों द्वारा भगदड़ की ‘लाइव’ (सीधा प्रसारण) तस्वीरें प्रसारित कीं है। बता दें कि दर्जनों प्रशंसकों का मैदान पर भी उपचार किया गया है। एक अज्ञात वालंटियर ने बताया, ‘‘यह प्रशंसकों का एक हिमस्खलन था जो द्वार पर चढ़ गया था। कुछ लोग अब भी सुरंग में फंसे हुए हैं। कुछ लोग स्टैंड और फिर मैदान पहुंचने में सफल रहे।’’

सल्वाडोरन के स्वास्थ्य मंत्री ने क्या कहा है 

घटना पर बोलते हुए सल्वाडोरन के स्वास्थ्य मंत्री फ्रांसिस्को अलबी ने कहा है कि घटनास्थल पर आपातकालीन टीमों को तैनात किया गया है और घायलों को स्थानीय अस्पतालों में भेजा जा रहा है। सीएनएन की एक रिपोर्ट के अनुसार, अल सल्वाडोर की राष्ट्रीय नागरिक पुलिस द्वारा जारी की गई वीडियो में यह देखा गया है कि स्टेडियम के बाहर खड़ी कई एंबुलेंस और चिकित्सक घटनास्थल की ओर भागते हुए दिखाई दे रहे हैं।

भाषा इनपुट के साथ

Web Title: 9 people killed and many injured stampede quarter-finals Central America Salvadoran Football League video

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे