दक्षिण कोरिया: 30 इंस्टेंट कॉफी के पैकेट और शाफ्ट से बहते पानी के जरिए जमीन में फंसे रहे 9 दिन 2 खनिक, बचाव कार्य के बाद राष्ट्रपति ने बताया चमत्कार

By भाषा | Updated: November 6, 2022 16:54 IST2022-11-06T16:42:18+5:302022-11-06T16:54:53+5:30

केवल 30 इंस्टेंट कॉफी के पैकेट और शाफ्ट से बहते पानी के जरिए दो खनिक नौ दिन तक जमीन के नीचे गड़े थे। ऐसे में बचाव कार्य के बाद उनके जिंदा निकलने पर दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति ने इसे चमत्कार बताया है।

9 days South Korea 2 miners trapped ground 30 instant coffee packets water shaft President miracle after rescue | दक्षिण कोरिया: 30 इंस्टेंट कॉफी के पैकेट और शाफ्ट से बहते पानी के जरिए जमीन में फंसे रहे 9 दिन 2 खनिक, बचाव कार्य के बाद राष्ट्रपति ने बताया चमत्कार

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)

Highlightsदक्षिण कोरिया में दो खनिक नौ दिन तक जमीन के अंदर गड़े थे। अंत में बचाव कार्य के बाद उन्हें सफलतापूर्वक निकाला गया है। इस बचाव कार्य के बाद दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति ने इसे चमत्कार बताया है।

सियोल: जमीन के नीचे नौ दिनों तक फंसे रहने के बाद बचाए गए दक्षिण कोरिया के दो खनिकों ने कहा है कि वे अपने पास मौजूद कॉफी पाउडर और ढहे हुए ‘शाफ्ट’ की छत से टपकने वाले पानी के सहारे जीवित रहे। 

2 बुजुर्गों को 9 दिन बाद जमीन से जिंदा निकाला गया 

शुक्रवार रात दक्षिणपूर्वी शहर बोंगवा में जिंक के एक खदान में ढह गए शाफ्ट से 62 और 56 वर्ष की आयु के दो लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। ये दोनों 26 अक्टूबर को शाफ्ट के अंदर ढेर सारी मिट्टी गिरने के बाद वे वहीं फंस गए थे। 

डॉक्टरों ने बुजुर्गों की हालत ठीक बताया 

स्थानीय अस्पताल में खनिकों का इलाज करने वाले डॉक्टर बंग जोंग-ह्यो ने शनिवार को संवाददाताओं से कहा कि दोनों की हालत ठीक है, हालांकि उन्होंने शुरू में कहा था कि वे हाइपोथर्मिया और मांसपेशियों में दर्द से पीड़ित हैं। उन्होंने कहा कि दोनों को कुछ दिनों के भीतर अस्पताल से छुट्टी मिलने की उम्मीद है। 

30 इंस्टेंट कॉफी के पैकेट और शाफ्ट के पाने से जिंदा रहे 9 दिन खानिक

इस पर बोलते हुए बैंग ने कहा कि दोनों खनिकों ने उन्हें बताया कि उन्होंने जमीन के अंदर फंसने के दौरान इंस्टेंट कॉफी के 30 पैकेट का उपयोग किया। दक्षिण कोरिया के आपातकालीन कार्यालय ने एक बयान में कहा कि दोनों खनिकों ने शाफ्ट के अंदर बहते पानी भी पिया और बचने के लिए आग जलाई। 

Web Title: 9 days South Korea 2 miners trapped ground 30 instant coffee packets water shaft President miracle after rescue

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे