काठमांडू, 12 दिसंबर नेपाल में शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 899 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही देश में इस घातक वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,34,231 हो गयी।
शनिवार को देश में 5,242 पीसीआर परीक्षण किए गए। नेपाल में वायरस से संक्रमण की जांच के लिए अब तक 18,25,860 पीसीआर परीक्षण किए गए हैं।
इस बीच कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण 15 और मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 1,689 हो गयी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।