चीन में जबरन करवाई जा रही युवाओं की शादियां!

By IANS | Updated: December 21, 2017 17:57 IST2017-12-21T17:52:50+5:302017-12-21T17:57:48+5:30

चीन में 85 प्रतिशत से अधिक युवाओं पर उनके परिवारों ने शादी के लिए दवाब डाला।

85 percent of young chinese pressured by family to marry | चीन में जबरन करवाई जा रही युवाओं की शादियां!

youth marriage

चीन में 85 प्रतिशत से अधिक युवाओं पर उनके परिवारों ने शादी के लिए दवाब डाला। सर्वे में गुरुवार को यह खुलासा हुआ। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, चीन यूथ डेली द्वारा किए गए सर्वेक्षण में 69 प्रतिशत से अधिक युवाओं ने कहा कि उन्हें शादी के लिए दबाव जैसा महसूस हुआ। हो वईवई (25) ने कहा कि मैं 30 से पहले शादी करने की योजना बना रही हूं, लेकिन मेरे माता-पिता हमेशा मुझसे प्रेमी के बारे में पूछते हैं। इससे मुझे दवाब महसूस होता है।

सर्वेक्षण में लगभग आधे उत्तरदाता अपने माता-पिता के साथ बातचीत के अनिच्छुक थे क्योंकि उनके माता-पिता ने विवाह के लिए बार-बार कहा। इनमें 32 प्रतिशत घर जाने के लिए तैयार नहीं थे और 26 प्रतिशत से अधिक को स्वयं पर संदेह था।

झीजियांग मेंटल हेल्थ एसोसिएशन के सदस्य लिंग झी ने कहा कि माता-पिता और उनके बच्चों दोनों को शादी के बारे में शिक्षा लेनी चाहिए।

लिंग ने कहा कि युवाओं को तब शादी करनी चाहिए जब वह साथी को अच्छे से जानते हैं, बजाय इसके कि शादी की उम्र निकले जा रही है। सर्वेक्षण में 1984 लोगों से सवाल पूछे गए जो चीन में चीन में शादी के लिए कानूनी उम्र से अधिक थे। चीन शादी के लिए पुरुषों के लिए 22 वर्ष व महिलाओं के लिए 20 वर्ष निर्धारित है।

Web Title: 85 percent of young chinese pressured by family to marry

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे