नेपाल में कोविड-19 के 8,250 नए मामले
By भाषा | Updated: May 14, 2021 22:03 IST2021-05-14T22:03:36+5:302021-05-14T22:03:36+5:30

नेपाल में कोविड-19 के 8,250 नए मामले
काठमांडू, 14 मई नेपाल में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 8,250 नए मामले सामने आए तथा यहां संक्रमण के कुल मामले 4,39,658 पर पहुंच गए। स्वास्थ्य अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
स्वास्थ्य एवं जनसंख्या मंत्रालय की ओर से बताया गया कि यहां 203 संक्रमितों की मौत हुई।
मंत्रालय की ओर से बताया गया, “संक्रमण के कुल 4,39,658 हैं, वहीं मरने वालों की संख्या 4,669 पर पहुंच गई है।”
यहां बीते 24 घंटे में 6,135 लोग संक्रमण से उबरे। एक दिन में स्वस्थ होने वाले लोगों की यह सर्वाधिक संख्या है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।