डेनियल प्रूड मौत मामलाः रोचेस्टर की मेयर ने सात पुलिस अधिकारियों को किया सस्पेंड

By भाषा | Published: September 4, 2020 11:24 AM2020-09-04T11:24:28+5:302020-09-04T11:24:28+5:30

वॉरेन ने कहा कि अनुबंध नियमों की वजह से इन सात अधिकारियों को अब भी वेतन दिया जाएगा। वॉरेन ने हालांकि इसकी जानकारी नहीं दी कि सिंगलेटरी के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाएगी।

7 Rochester police officers suspended over Daniel Prude's death | डेनियल प्रूड मौत मामलाः रोचेस्टर की मेयर ने सात पुलिस अधिकारियों को किया सस्पेंड

फाइल फोटो।

Highlightsअश्वेत व्यक्ति डेनियल प्रूड की मौत के मामले में रोचेस्टर की मेयर ने सात पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया है।डेनियल प्रूड (41) की मौत 30 मार्च को दम घुटने से हो गई थी।

रोचेस्टर: अश्वेत व्यक्ति डेनियल प्रूड की मौत के मामले में रोचेस्टर की मेयर ने सात पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। डेनियल प्रूड (41) की मौत 30 मार्च को दम घुटने से हो गई थी। पुलिस के ‘बॉडी कैमरा’ की फुटेज सामने आने के बाद बुधवार को इस मामले ने तूल पकड़ लिया।

वीडियो में दिख रहा है, कुछ पुलिस अधिकारियों ने उसके चेहरे को ढंक दिया और फिर करीब दो मिनट तक उसका मुंह फुटपाथ पर दबाए रखा था, इस दौरान उसकी सांसें बंद हो गई थीं। रोचेस्टर की मेयर लवली वॉरेन ने बृहस्पतिवार को एक संवाददाता सम्मेलन में इन अधिकारियों को निलंबित करने की घोषणा की।

वॉरेन ने कहा, ‘‘ डेनियल प्रूड पुलिस विभाग, हमारी मानसिक देखभाल प्रणाली, हमारे समाज की वजह से हार गए और मैंने उन्हें विफल कर दिया।’’ उन्होंने कहा कि उन्हें चार अगस्त को ही मामले की जानकारी मिली और पुलिस प्रमुख ला रोन सिंगलेटरी ने शुरुआत में कहा था कि प्रूड की मौत मादक पदार्थ के अत्यधिक सेवन करने की वजह से हुई, लेकिन ‘बॉडी कैमरा’ की फुटेज में जो दिखा वह इससे बिल्कुल अलग है।

वॉरेन ने कहा कि अनुबंध नियमों की वजह से इन सात अधिकारियों को अब भी वेतन दिया जाएगा। वॉरेन ने हालांकि इसकी जानकारी नहीं दी कि सिंगलेटरी के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाएगी।

Web Title: 7 Rochester police officers suspended over Daniel Prude's death

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे