6.6 तीव्रता के भूकंप से कांपा उत्तर पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया का तट, इंडोनेशिया में 7.3 तीव्रता का भूकंप

By भाषा | Published: July 14, 2019 01:51 PM2019-07-14T13:51:04+5:302019-07-14T16:11:46+5:30

जियोसाइंस ऑस्ट्रेलिया के अनुसार, भूकंप के झटके ब्रूमी और ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े निर्यात बंदरगाह पोर्ट हेडलैंड में महसूस किए गए। उसने भूकंप की तीव्रता 6.5 मापी।

6.6 magnitude earthquake in Northwestern Australia Coast, no tsunami warnings | 6.6 तीव्रता के भूकंप से कांपा उत्तर पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया का तट, इंडोनेशिया में 7.3 तीव्रता का भूकंप

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (Image Source: pixabay)

उत्तर पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के तट पर रविवार को 6.6 तीव्रता के भूकंप के तगड़े झटके महसूस किए गए। बहरहाल, सुनामी की कोई चेतावनी नहीं है।

अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण ने बताया कि पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के ब्रूमी बीच रिजॉर्ट से 203 किलोमीटर पश्चिम में भूकंप आया।

जियोसाइंस ऑस्ट्रेलिया के अनुसार, भूकंप के झटके ब्रूमी और ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े निर्यात बंदरगाह पोर्ट हेडलैंड में महसूस किए गए। उसने भूकंप की तीव्रता 6.5 मापी।

अपने शुरुआती आकलन में यूएसजीएस ने बताया कि किसी तरह के जान-माल के नुकसान की संभावना कम है।

वहीं, पूर्वी इंडोशिया के सूदूर मलुकु द्वीप पर रविवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किये गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 7.3 मापी गई है।


अमेरिका के भूगर्भ वैज्ञानिकों ने यह जानकारी दी है। हालांकि भूकंप की चेतावनी जारी नहीं की गई है। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार भूकंप उत्तरी मलुकु प्रांत के टर्नेट शहर से लगभग 165 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में स्थानीय समयानुसार शाम 6:28 बजे आया। इसकी गहराई 10 किलोमीटर नीचे थी।

Web Title: 6.6 magnitude earthquake in Northwestern Australia Coast, no tsunami warnings

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे