बांग्लादेश में कोविड-19 से एक दिन में सर्वाधिक 66 मौत
By भाषा | Updated: April 6, 2021 22:25 IST2021-04-06T22:25:32+5:302021-04-06T22:25:32+5:30

बांग्लादेश में कोविड-19 से एक दिन में सर्वाधिक 66 मौत
(अनीसुर रहमान)
ढाका, छह अप्रैल बांग्लादेश में मंगलवार को कोविड-19 से 66 लोगों की मौत हो गयी जो अब तक एक दिन में इस बीमारी से सर्वाधिक मौत है । इसी दौरान देश में 7213 नये मामले सामने आये जो एक दिन का इस संक्रमण का सर्वाधिक आंकड़ा है।
स्वास्थ्य सेवाएं निदेशालय (डीजीएचएस) ने कहा, ‘‘ संक्रमण का आंकड़ा 6,51,652 तक चला गया क्योंकि पिछले 24 घंटे में 7213 नये मामलों की पुष्टि हुई है....इसी दौरान 66 लोग कोविड-19 के कारण मर गये। ’’
आंकड़ों के अनुसार अकेले ढाका में 55 मरीजों की जान गयी । जिन लोगों की जान गयी उनमें 39 पुरूष और 27 महिलाएं थीं।
डीजीएचएस ने बताया कि पिछले 24 घंटे में नमूनों की जांच की गयी जिनमें 21.02 प्रतिशत संक्रमित पाये गये।
स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्त ने कहा कि ये आंकड़े पिछले साल आठ मार्च को कोरोना वायरस के फैलना शुरू होने के साथ मृत्यु और नये मामले की दृष्टि से सर्वाधिक हैं और देश में अस्पतालों की क्षमता से चीजें बाहर चली गयी हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।