लोगों को निकालने के लिए दो दिनों में काबुल से 62 उड़ानें रवाना हुईं

By भाषा | Updated: August 18, 2021 20:59 IST2021-08-18T20:59:46+5:302021-08-18T20:59:46+5:30

62 flights departed from Kabul in two days to evacuate people | लोगों को निकालने के लिए दो दिनों में काबुल से 62 उड़ानें रवाना हुईं

लोगों को निकालने के लिए दो दिनों में काबुल से 62 उड़ानें रवाना हुईं

अंकारा, 18 अगस्त (एपी) तुर्की के रक्षा मंत्री हुलुसी अकर ने बुधवार को कहा कि पिछले दो दिनों में अफगानिस्तान से लोगों को बाहर निकालने के लिए काबुल के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से कम से कम 62 उड़ानें रवाना हुयी हैं।अकर ने राज्य द्वारा संचालित अनादोलु एजेंसी से कहा कि तुर्की सेना और नाटो के अन्य सैनिक शांति बहाल करने के प्रयास में शामिल हैं। उन्होंने कहा कि तुर्की वायु सेना के विमान अफगानिस्तान से तुर्की के नागरिकों को बाहर निकाल रहे हैं।उन्होंने बताया कि तुर्की अमेरिका और अन्य नाटो सहयोगियों के साथ-साथ अन्य देशों के साथ अपने उस प्रस्ताव पर बातचीत कर रहा है जिसमें कहा गया है कि तुर्की के सैनिक हवाई अड्डे की सुरक्षा और संचालन जारी रखेंगे।इस बीच, स्पेन द्वारा काबुल भेजा गया पहला सैन्य मालवाहक विमान हवाई अड्डे से रवाना हो गया है। हालांकि स्पेन के रक्षा मंत्रालय ने अभी तक यह जानकारी नहीं दी है कि विमान में कितने लोग सवार हैं या वे कौन लोग हैं। डच रक्षा मंत्रालय का कहना है कि डच, बेल्जियम, जर्मन और ब्रिटिश पासपोर्ट वाले करीब 35 लोगों को लेकर एक सी-17 सैन्य परिवहन विमान काबुल से रवाना हो चुका है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 62 flights departed from Kabul in two days to evacuate people

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Kabul